• img-fluid

    देश में 30 में से 29 CM हैं करोड़पति, लेकिन एक के पास तो बेहद कम, जानें कौन है सबसे अमीर मुख्यमंत्री?

  • April 13, 2023

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । देश का सबसे अमीर मुख्यमंत्री (rich chief minister) कौन है? किस सीएम के पास सबसे ज्यादा संपत्ति है? इस तरह के सवाल आम जनता के बीच उत्सुकता बढ़ाते हैं। अब जब देश में बैक-टू-बैक हो रहे विधानसभा चुनावों (assembly elections) और 2024 आम चुनावों की तैयारियों के बीच इस तरह के सवाल फिर चर्चाओं में आ गए हैं। बुधवार को जारी एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स यानी ADR की रिपोर्ट में इनके जवाब मिल गए हैं।


    ‘भारत के 28 राज्य विधानसभाओं और 2 केंद्र शासित प्रदेशों (union territories) के वर्तमान मुख्यमंत्रियों का विश्लेषण 2023’ नाम की रिपोर्ट के अनुसार, देश के CMs की औसतन संपत्ति 33.96 करोड़ रुपये है। साथ ही 30 मुख्यमंत्रियों में से 29 करोड़पति हैं। सबसे ज्यादा संपत्ति घोषित करने वाले मुख्यमंत्रियों की सूची में सबसे पहला नाम आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी का है। जबकि सबसे कम संपत्ति घोषित करने वालों में पहले स्थान पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी हैं।

    मुख्यमंत्रीराज्यघोषित संपत्ति
    जगन मोहन रेड्डीआंध्र प्रदेश510.38 करोड़ रुपये
    पेमा खांडूअरुणाचल प्रदेश163.50 करोड़ रुपये
    नवीन पटनायकओडिशा63.87 करोड़ रुपये
    नेफ्यू रियोनगालैंड46.95 करोड़ रुपये
    एन रंगास्वामीपुडुचेरी38.39 करोड़ रुपये
    के चंद्रशेखर रावतेलंगाना23.55 करोड़ रुपये
    भूपेश बघेलछत्तीसगढ़23.05 करोड़ रुपये
    हिमंत बिस्वा सरमाअसम17.27 करोड़ रुपये
    मेघालयकोनराड संगमा14.06 करोड़ रुपये
    माणिक साहात्रिपुरा13.90 करोड़ रुपये
    एकनाथ शिंदेमहाराष्ट्र11.56 करोड़ रुपये
    प्रमोद सावंतगोवा9.37 करोड़ रुपये
    बसवराज बोम्मईकर्नाटक8.92 करोड़ रुपये
    एमके स्टालिनतमिलनाडु8.88 करोड़ रुपये
    हेमंत सोरेनझारखंड8.51 करोड़ रुपये
    भूपेंद्र पटेलगुजरात8.22 करोड़ रुपये
    सुखविंदर सिंह सुक्खूहिमाचल प्रदेश7.81 करोड़ रुपये
    शिवराज सिंह चौहानमध्य प्रदेश7.66 करोड़ रुपये
    अशोक गहलोतराजस्थान6.53 करोड़ रुपये
    पुष्कर धामीउत्तराखंड4.64 करोड़ रुपये
    प्रेम सिंह तमांगसिक्किम3.89 करोड़ रुपये
    जोरमथंगामिजोरम3.84 करोड़ रुपये
    अरविंद केजरीवालदिल्ली3.44 करोड़ रुपये
    नीतीश कुमारबिहार3.09 करोड़ रुपये
    भगवंत मानपंजाब1.97 करोड़ रुपये
    योगी आदित्यनाथउत्तर प्रदेश1.54 करोड़ रुपये
    एन बीरेन सिंहमणिपुर1.47 करोड़ रुपये
    मनोहर लाल खट्टरहरियाणा1.27 करोड़ रुपये
    पिनराई विजयनकेरल1.18 करोड़ रुपये
    ममता बनर्जीपश्चिम बंगाल15 लाख रुपये

     

    रिपोर्ट के अनुसार, रेड्डी ने 510 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति घोषित की है। जबकि, बनर्जी की कुल संपत्ति 15 लाख रुपये हैं। सबसे ज्यादा संपत्ति घोषित करने वालों में दूसरे स्थान पर अरुणाचल प्रदेश सीएम पेमा खांडू (163 करोड़ रुपये), ओडिशा सीएम नवीन पटनायक (63 करोड़ रुपये है।)

    सबसे कम संपत्ति घोषित करने वाले सीएम की लिस्ट में केरल के पिनराई विजयन (1 करोड़ रुपये) दूसरे और हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर (1 करोड़ 27 लाख) के साथ तीसरे स्थान पर हैं। देश में ऐसे 3 सीएम हैं, जिनकी संपत्ति 50 करोड़ रुपये से ज्यादा है। जबकि, 10 करोड़ रुपये से ज्यादा संपत्ति वाले सीएम की संख्या 8 है। 1 करोड़ रुपये से 10 करोड़ रुपये के बीच संपत्तियों वाले 18 सीएम हैं।

    Share:

    CSK के खिलाफ ये गलती कप्‍तान संजू सैमसन को पड़ी भारी, अब देना होगा लाखों का जुर्माना

    Thu Apr 13 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को बुधवार रात महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ 3 रनों से जीत तो मिली, मगर मैच के दौरान कप्तान संजू सैमसन गलती कर बैठे। इस गलती की वजह से उन पर 12 लाख रुपए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved