• img-fluid

    मप्र में मिले कोरोना के 29 नये मामले, सक्रिय मरीज बढ़कर 179 हुए

  • April 08, 2023

    भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)में पिछले एक सप्ताह से कोरोना के मामले बढ़ते (Corona cases increasing) जा रहे हैं। राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 29 नये मामले (29 new cases of corona) सामने आए हैं, जबकि 14 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 179 (active patients increased to 179) हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी है। एक दिन पहले राज्य में कोरोना के 26 नए मामले सामने आए थे।


    कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को प्रदेशभर में 810 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, इनमें 29 की रिपोर्ट पाजिटिव आई, जबकि 781 सेम्पल निगेटिव पाए गए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 3.5 रहा। नए मामलों में भोपाल में 13, इंदौर में 9, जबलपुर में 3, सीहोर में 2, उज्जैन और नर्मदापुरम में 1-1 मरीज संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि, खुशी की बात है कि राज्य के 39 जिले अब भी पूरी तरह कोरोना संक्रमण से मुक्त हैं। इन जिलों में कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।

    प्रदेश में अब तक कुल 3 करोड़ 3 लाख 7 हजार 061 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,55,283 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें 10,44,327 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 14 मरीज शुक्रवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 164 से बढ़कर 179 हो गई। वहीं, राज्य में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 10,777 है। इधर, प्रदेश में 07 अप्रैल को शाम 6.00 बजे तक कोरोना वैक्सीन के 13 करोड़, 39 लाख, 37 हजार, 294 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    विदेशी मुद्रा भंडार 32.9 करोड़ डॉलर घटकर 578.45 अरब डॉलर पर

    Sat Apr 8 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। अर्थव्यवस्था के र्मोचे (economy front) पर झटका देने वाली खबर है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार (country’s foreign exchange reserves) 31 मार्च को समाप्त हफ्ते में 32.9 करोड़ डॉलर ($ 329 million decreased) घटकर 578.45 अरब डॉलर ($ 578.45 billion) रह गया। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने यह जानकारी दी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved