• img-fluid

    UNHRC में यूक्रेन संकट पर आपात बैठक के पक्ष में 29 देश, भारत ने बनायी दूरी

  • March 01, 2022

    वॉशिंगटन। रूस और यूक्रेन के बीच जंग (Russia Ukraine War) अब अपने छठे दिन में प्रवेश कर चुकी है. रूस की सेना (russian army) यूक्रेन (Ukraine) की राजधानी कीव पर बमबारी कर रही है तो वहीं खारकीव में भी संघर्ष जारी है. इन सबके बीच संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (United Nations Security Council) ने इस मसले पर फिर से बैठक बुलाई है. वहीं UNHRC काउंसिल ने यूक्रेन मसले पर तत्काल मीटिंग बुलाने का प्रस्ताव दिया था. इसमें भारत ने तटस्थ रहने का फैसला किया. मीटिंग के पक्ष में 29 ने वोट किया. वहीं 5 खिलाफ और 13 सदस्य तटस्थ रहे.
    UNGA के 11वें आपातकालीन सत्र में यूक्रेन पर UN में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी. एस. तिरुमूर्ति ने कहा कि विवादों का शांतिपूर्ण समाधान भारत की सतत स्थिति रही है। भारत सरकार का मानना है कि कूटनीति के रास्ते पर लौटने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है.



    भारत यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों की तत्काल निकासी के प्रयास करने के लिए जो कुछ भी कर सकता है वह कर रहा है. इस महत्वपूर्ण मानवीय आवश्यकता को तुरंत संबोधित किया जाना चाहिए.
    मैं यूक्रेन के सभी पड़ोसी देशों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने हमारे नागरिकों के लिए अपनी सीमाएं खोली और कर्मियों को सुविधाएं दी। हम अपने पड़ोसी और विकासशील देशों के फंसे लोगों की मदद के लिए तैयार हैं.
    यूक्रेन के विदेश मंत्री Dmytro Kuleba ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि उन्होंने International Court of Justice में याचिका दायर की है. इसमें रूसी सेना के मिलिट्री एक्शन को जल्द रोकने की गुजारिश हुई है.

    Share:

    यूक्रेन पर हमला कर चौतरफा घिरा रूस, ब्रिटेन फ्रीज करेगा बैंक प्रॉपर्टी, कनाडा ने रोका तेल आयात

    Tue Mar 1 , 2022
    मास्‍को। यूक्रेन(Ukraine) पर रूसी हमले (Russian attack) के बाद विश्व समुदाय रूस की चौतरफा घेरेबंदी (all-round siege of russia) में जुटा है. रूस की ओर से परमाणु डेटरेंट फोर्स (nuclear deterrent force) को हाईअलर्ट (high alert) पर डाले जाने के बाद अमेरिका(America) ने भी अपनी परमाणु फोर्स (nuclear force) को अलर्ट कर दिया है. वहीं, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved