img-fluid

देश में 24 घंटे में आए कोरोना के 28,637 नए केस, 551 मरीजों की मौत

July 12, 2020

महाराष्ट्र में 8,139 नए मामले सामने आए

नई दिल्ली। देश में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों ने अब सरकार की भी चिंता बढ़ा दी है। हर दिन कोविड-19 के नए रिकॉर्ड कोरोना के ग्राफ को तेजी से ऊपर ले जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, ​पिछले 24 घंटों में कोरोना के 28,637 नए मामले सामने आए हैं, जब​कि 551 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। एक दिन में तेजी से बढ़े कोरोना के नए मामलों के बाद देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 8 लाख 49 हजार 553 हो गई है जबकि कोरोना से अब तक 22,674 लोगों की मौत हो चुकी है। शुक्रवार को देश में कोरोना के 27,114 नए केस सामने आए थे जबकि 519 लोगों की मौत हो गई थी।
स्वास्थ्य मंंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के अब 2,92,258 एक्टिव केस हैं। कोरोना महामारी से अब तक 22,674 मरीजों की मौत हो गई है और 5,34,620 लोग ठीक हो चुके हैं। एक विदेशी लौट चुका है। इन सबके बीच अच्छी बात ये ही है कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने के आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। देश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 62.92% हो गया है। कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित दिख रहा है।
महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामलों में एक दिन में सबसे बड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई क्योंकि शनिवार को इसके 8,139 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में इसके कुल मामले बढ़कर 2,46,600 हो गए। राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि दिन में 223 मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 10,116 हो गई। कोविड-19 के मामलों में शनिवार की बढ़ोतरी ने एक दिन पहले मामलों में 7,862 की बढ़ोतरी को पीछे छोड़ दिया। शनिवार को 4,360 मरीजों को ठीक होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जिससे राज्य में ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1,36,985 हो गई। राज्य में वर्तमान में 99,499 उपचाराधीन मामले हैं जबकि अभी तक कुल 12,85,991 लोगों की जांच हुई है।

 

Share:

राजस्थानः सचिन पायलट 12 विधायकों के साथ सोनिया से मिलने पहुंचे

Sun Jul 12 , 2020
अशोक गहलोत सरकार संकट में! जयपुर। राजस्थान में सरकार गिराने के लिए विधायकों की खरीद फरोख्त को लेकर राजस्थान पुलिस के स्पेशल आपरेशन ग्रुप ने बड़ी कार्रवाई की है। एसओजी ने मामले में केस दर्ज किया है। इसके बाद कांग्रेस के 12 विधायक दिल्ली पहुंचे हैं। डिप्टी सीएम सचिन पायलट पहले से ही दिल्ली में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved