img-fluid

282 मतदान केन्द्र पंचायतों में संवेदनशील घोषित

June 01, 2022

इन्दौर। जिला पंचायत चुनाव (district panchayat election) के नामांकन जमा (nomination submission) करने का सिलसिला शुरू हो गया। दूसरे दिन कल 37 पदों के लिए नामांकन जमा हुए, जिसमें 14 सरपंच और 23 पंच पदों के नामांकन शामिल हैं। वहीं 282 मतदान केन्द्र संवेदनशील भी घोषित किए गए हैं। आयोग ने मतपत्रों के रंग भी निर्धारित कर दिए। पंच पद के लिए सफेद, सरपंच के लिए नीला, जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाब और जनपद पंचायत सदस्य के लिए पीला मतपत्र होगा।


नगरीय निकायों और पंचायतों के चुनाव का हल्ला शुरू हो गया है। नगर पालिका अध्यक्ष के लिए भी आरक्षण की प्रक्रिया कल पूरी हो गई, तो आज निगम चुनाव की घोषणा संभव है। 317 नगरीय निकायों में चुनाव होना है। वहीं पंचायत चुनाव की प्रक्रिया तो शुरू भी हो गई। दो दिन पहले अधिसूचना के साथ नामांकन-पत्र जमा करने की प्रक्रिया शुरू की गई। हालांकि पहले दिन एक भी नामांकन जमा नहीं हुआ और कल दूसरे दिन 37 पदों के लिए नामांकन जमा हुए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतुल्ल सिन्हा के मुताबिक 14 सरपंच और  23 पंच पदों के लिए नामांकन जमा हुए हैं। वहीं आयोग ने जो मतपत्र तय किए हैं उसके मुताबिक छपाई भी करवाई जा रही है। जिला निर्वाचन कार्यालय ने पिछले दिनों टेंडर बुलवाकर मतपत्रों की छपाई का ठेका देना तय किया है। पंच पद के लिए सफेद, सरपंच नीला, जनपद पंचायत सदस्य पीला और जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी रंग का मतपत्र रहेगा। इस बार पंचायत चुनाव मतपत्र और मतपेटियों के माध्यम से ही करवाए जा रहे हैं। चूंकि साथ में नगरीय निकायों के चुनाव भी होना है और इतनी संख्या में राज्य निर्वाचन आयोग के पास इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें नहीं है।

Share:

क्रॉस वोटिंग का डर, विधायकों पर कड़ी नजर

Wed Jun 1 , 2022
भाजपा के दांव से कांग्रेस हैरान… नई दिल्ली। राज्यसभा चुनाव 10 जून को होना है। इसके पहले दोनों प्रमुख दल कांग्रेस और भाजपा एक-दूसरे को शाह और मात देने में जुट गए हैं। राजस्थान, महाराष्ट्र, जहां पर दोनों दलों के बीच कांटे की टक्कर है, में भाजपा ने विरोधी वोटों में सेंध लगाने के लिए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved