• img-fluid

    देश में 15 मार्च तक 280.79 लाख टन चीनी का हुआ उत्पादन

  • March 19, 2024

    -चीनी विपणन वर्ष 2023-24 में 340 लाख टन चीनी उत्पादन का अनुमान

    नई दिल्ली (New Delhi)। देश में चालू चीनी विपणन वर्ष 2023-24 (Current sugar marketing year 2023-24) में 15 मार्च तक मामूली गिरावट (slight decline) के साथ 280.79 लाख टन चीनी का उत्पादन (Production of 280.79 lakh tonnes of sugar) हुआ है। इससे पिछले चीनी विपणन वर्ष की समान अवधि में 282.60 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था। चीनी मिलों के संगठन इंडियन शुगर मिल एसोसिएशन (इस्मा) ने यह जानकारी दी है।


    इंडियन शुगर मिल एसोसिएशन ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि चीनी विपणन वर्ष 2023-24 में 15 मार्च तक चीनी का उत्पादन 280.79 लाख टन रहा है। पिछले चीनी विपणन वर्ष की इसी अवधि में 282.60 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था। इस तरह अबतक चीनी के उत्पादन में 1.81 लाख टन कम चीनी का उत्पादन हुआ है। इस्मा ने कहा कि मौजूदा चीनी विपणन वर्ष 2023-24 में 15 मार्च, 2024 तक देशभर में चालू चीनी मिलों की संख्या 371 थी जबकि पिछले चीनी विपणन वर्ष के इसी तिथि पर 325 चीनी मिलें संचालित थीं।

    इस्मा के मुताबिक उत्तर प्रदेश में चालू चीनी विपणन वर्ष में अबतक 88.40 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ है जबकि इससे पिछले चीनी विपणन वर्ष की इसी अवधि तक 79.63 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था। हालांकि, महाराष्ट्र में चीनी उत्पादन मामूली गिरावट के साथ 100.50 लाख टन रह गया है, जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान 101.92 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था। कर्नाटक में यह 53.50 लाख टन से घटकर 47.55 लाख टन रह गया है। चीनी विपणन वर्ष अक्टूबर से सितंबर तक चलता है।

    उल्लेखनीय है कि इस्मा ने पिछले हफ्ते सितंबर में समाप्त होने वाले चीनी विपणन वर्ष 2023-24 में चीनी के सकल उत्पादन अनुमान को 9.5 लाख टन बढ़ाकर 340 लाख टन कर दिया है। केंद्र सरकार ने पिछले महीने अक्टूबर, 2024 से शुरू होने वाले चीनी विपणन वर्ष 2024-25 के लिए गन्ने के उचित और लाभकारी मूल्य (एफआरपी) 25 रुपये बढ़ाकर 340 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है।

    Share:

    निर्मला सीतारमण ने एडीबी के उपाध्यक्ष भार्गव दास गुप्ता से मुलाकात की

    Tue Mar 19 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने सोमवार को दिल्ली (Delhi) में एशियाई विकास बैंक (एडीबी) (Asian Development Bank (ADB)) के नए उपाध्यक्ष (बाजार समाधान) भार्गव दास गुप्ता (New Vice President (Market Solutions) Bhargav Das Gupta) से यहां मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान सीतारमण और भार्गव […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved