अब तक 56 लाख लोगों को लगाई वैक्सीन…
नई दिल्ली। वैक्सीन को लेकर चल रही दहशत के बीच खबर यह है कि देशभर में 56 लाख 36 हजार से ज्यादा फ्रंटलाइन वर्कर्स और हेल्र्थ वर्कर्स को टीका लगाया जा चुका है। वैक्सीनेशन के बाद अब तक 28 लोगों को भर्ती कराया है। इनमें 9 लोगों की मौत हुई है। इनमें भी मौत का कारण टीका नहीं, बल्कि बीमारी के अलग-अलग कारण बताए जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 13 राज्य और केन्द्र शासित प्रदेश ऐसे हैं, जहां 60 प्रतिशत से ज्यादा हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इनमें सबसे ज्यादा बिहार में 76.6, जबकि मध्यप्रदेश में 76.1 फीसदी वैक्सीनेशन का कार्य पूरा हो चुका है।
ब्रिटेन के नए स्ट्रैन में भी कोविशील्ड कारगर
ब्रिटेन में कोरोना का नए स्ट्रेन ने दुनियाभर की चिंता बढ़ा दी है, लेकिन अब इसे लेकर एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दावा किया गया है कि भारत में बनी कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड में नए स्ट्रेन से भी लडऩे की पूरी ताकत है।
7 और वैक्सीन पर चल रहा है काम
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने शनिवार को कहा कि देश कोरोना के सात और नए टीके विकसित कर रहा है। सभी लोगों को टीका लगाने की दिशा में काम जारी है।
वैक्सीन का दूसरा चरण 8 फरवरी से
देश में वैक्सीनेशन का दूसरा चरण 8 फरवरी से शुरू होगा। इसमें मध्यप्रदेश में करीब 3 लाख फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण होगा। रजिस्ट्रेशन का काम शुरू हो चुका है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved