img-fluid

पाकिस्तान के पेशावर में मस्जिद के अंदर हुए भारी धमाके में 28 लोगों की मौत, 150 से अधिक लोग घायल

January 30, 2023


पेशावर । पाकिस्तान के पेशावर में (In Peshawar, Pakistan) पुलिस लाइन के पास (Near Police Line) मस्जिद के अंदर हुए (Inside Mosque) भारी धमाके में (In Massive Explosion) 28 लोगों की मौत हो गई (28 People Died) औऱ 145 से अधिक लोग घायल हो गए (Over 150 People Injured) । धमाके के कारण मस्जिद की एक तरफ की दीवार ढह गई। जिस समय धमाका हुआ, उस समय वहां नमाज पढ़ी जा रही थी। धमाके के बाद आर्मी ने पूरे इलाके को घेर लिया है।


पेशावर के आयुक्त रियाज महसूद ने हताहतों की पुष्टि करते हुए कहा कि शहर की पुलिस लाइंस में स्थित मस्जिद के अंदर बचाव अभियान चल रहा है। वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “पूरे शहर के अस्पतालों में आपात स्थिति लागू कर दी गई है और घायलों को बेहतरीन चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं।” सोमवार दोपहर हुए इस धमाके में 28 लोगों की मौत हो गई औऱ 150 से अधिक लोगों के घायल हो गए । धमाके की वजह से मस्जिद का एक हिस्सा गिर गया है। इसके मलबे में कई लोगों के दबे होने की खबर है। धमाके के बाद प्रशासन की टीमें घटना स्थल पर पहुंच गई हैं, मस्जिद के अंदर बचाव अभियान चल रहा है।

लेडी रीडिंग अस्पताल के प्रवक्ता मोहम्मद आसिम ने बताया कि अस्पताल में 70 लोगों को भर्ती कराया गया है, इनमें से कई बहुत ज्यादा गंभीर हालत में हैं। उन्होंने बताया कि अस्पताल के आसपास का पूरा इलाका खाली करा दिया गया है और यहां सिर्फ एंबुलेंस को आने की इजाजत दी गई है। अभी तक किसी समूह या व्यक्ति ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

हमले की निंदा करते हुए, विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा कि “स्थानीय और आम चुनावों से पहले आतंकवादी घटनाएं सार्थक थीं।” पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्विटर पर कहा, “यह जरूरी है कि हम अपनी खुफिया जानकारी में सुधार करें और आतंकवाद के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए अपने पुलिस बलों को ठीक से सुसज्जित करें।”

पाकिस्तान के पेशावर में पिछले साल ऐसा ही हमला हुआ था। तब पेशावर के कोछा रिसलदार इलाके की शिया मस्जिद में हुए सुसाइड अटैक में 63 लोगों की जान गई थी। सोमवार को हुए धमाके की वजह मस्जिद में बम रखना है या फिर सुसाइड अटैक, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने इस मस्जिद तक जाने वाले सभी मार्गों को बंद कर दिया है।

Share:

मर जाना कबूल है, लेकिन अब 'उनके' साथ जाना कबूल नहीं : नीतीश कुमार

Mon Jan 30 , 2023
पटना । बिहार के मुख्यमंत्री (Bihar CM) नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने साफ लहजे में कहा कि (Clearly Stated that) मर जाना कबूल है (It is Acceptable to Die), लेकिन अब उनके (But Now with ‘Them’) (भाजपा) साथ जाना कबूल नहीं (It is Not Acceptable to Go) । पटना में एक कार्यक्रम में भाग लेने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved