• img-fluid

    Sputnik-V वैक्सीन के 28 लाख डोज आज पहुंचेंगे भारत

  • June 01, 2021

    नई दिल्ली। वैक्सीनेशन कार्यक्रम (Vaccination Drive) में तेजी लाने के प्रयासों के मद्देनजर आज रात रूसी वक्सीन (Russian vaccine) स्पूतनिक-V (Sputnik-V) के करीब 28 लाख डोज(28 lakh doses) पहुंच जाएंगे. साथ ही जून महीने में इस वैक्सीन के 50 लाख डोज की सप्लाई की जाएगी. अगले दो महीने के भीतर 1.8 करोड़ डोज की सप्लाई की जाएगी. माना जा रहा है कि स्पूतनिक-V (Sputnik-V) की बड़ी सप्लाई होने के साथ ही देश में वैक्सीनेशन कार्यक्रम(Vaccination program) तेज रफ्तार पकड़ेगा. अब तक इसके 21 लाख डोज की सप्लाई भारत को की जा चुकी है.
    इस बीच खबर है कि केंद्र सरकार अब हर रोज एक करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाने की योजना बना रही है. सूत्रों के मुताबिक जुलाई के दूसरे या तीसरे हफ्ते से ये संभव है. फिलहाल इस योजना को अमल में लाने के लिए सरकार हर महीने 30 से 32 करोड़ वैक्सीन के प्रोडक्शन पर ध्यान दे रही है.



    कहा जा रहा है कि आने वाले महीनों में सरकार को कोविशिल्ड और कोवैक्सीन की 25 करोड़ डोज मिल सकती है. इसके अलावा सरकार की नज़र स्पूतनिक वी और दूसरे वैक्सीन पर भी है. उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में कुछ और विदेशी वैक्सीन को भी सरकार हरी झंडी दे सकती है. योजना है कि हर टीका केंद्र पर प्रतिदिन 100 से 150 लोगों को टीका लगाया जाए.
    केंद्र सरकार ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में एक बार फिर दावा किया है कि दिसंबर महीने तक देश में 18 से अधिक उम्र के सभी लोगों का टीकाकरण कर दिया जाएगा. बीते शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने भी कहा था कि दिसंबर महीने तक देश में कोरोना वैक्सीनेशन का काम पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा था, ‘वैक्सीन के बारे में पिछले सप्ताह स्वास्थ्य विभाग ने विस्तृत जानकारी दी थी.’ विभाग की तरफ से बताया गया था कि दिसंबर तक 216 करोड़ वैक्सीन डोज मौजूद होंगे. यानी 108 करोड़ लोगों के वैक्सीनेशन का पूरा खाका पेश किया गया था. विभाग ने वैक्सीन के नाम भी बताए थे. कोविशील्ड, कोवैक्सीन, नोवावैक्सीन, जेनोवा और स्पूतनिक-V का जिक्र किया गया था.

    Share:

    अब गरीब तबका भी उठा सकेगा AC Train के सफर का आनंद, देश का पहला 3-टियर इकनॉमी डिब्बा रवाना

    Tue Jun 1 , 2021
    कपूरथला (पंजाब) । अब मेल और एक्सप्रेस ट्रेन (Express train) के एसी कोच (AC Coach) में गरीब तबका भी सफर का आनंद उठा सकेगा। रेलवे ट्रैक पर दौड़ने वाली तमाम ट्रेनों में एसी 3-टियर इकनॉमी (AC 3-Tier Economy) के डिब्बे जुड़ेंगे। आरसीएफ (रेल कोच फैक्टरी) को रेल मंत्रालय से मिले 248 डिब्बे बनाने के लक्ष्य […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved