• img-fluid

    27वें दिन भी नहीं बढ़ा पेट्रोल-डीजल का दाम, जानिए भाव

  • October 29, 2020

    नई दिल्ली। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की मांग में कमी की वजह से इसकी कीमतें 40 डॉलर के आसपास बनी हुई है। इसका फायदा घरेलू बाजार में भी देखने को मिल रहा है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने लगातार 27वें दिन भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। राजधानी दिल्‍ली में गुरुवार को पेट्रोल 81.06 रुपये और डीजल 70.46 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा।

    अन्‍य महानगरों में पेट्रोल-डीजल के भाव
    इंडियन ऑयन की वेबसाइट के मुताबिक देश के अन्‍य महानगरों मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल का भाव क्रमश: 87.74 रुपये, 84.14 रुपये और 82.59 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, डीजल भी क्रमश: 76.86 रुपये, 75.95 रुपये और 73.99 रुपये प्रति लीटर के भाव मिल रहा है।

    अन्‍य शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
    इसी तरह देश के अन्‍य प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमत क्रमश: नोएडा में 81.58 रुपये, रांची में 80.73 रुपये, लखनऊ में 81.48 रुपये और पटना में 83.73 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, डीजल भी क्रमश: नोएडा में 71.00 रुपये, रांची में 74.58 रुपये, लखनऊ में 70.91 रुपये और पटना में 76.10 रुपये प्रति लीटर के भाव बिक रहा है।

     

    मध्यप्रदेश के शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम इस प्रकार हैं-

    भोपाल –
    पेट्रेल – 88.50 रुपये प्रति लीटर
    डीजल – 77.82 रुपये प्रति लीटर

    इंदौर –
    पेट्रेल – 88.58 रुपये प्रति लीटर
    डीजल – 78.30 रुपये प्रति लीटर

    ग्वालियर –
    पेट्रेल – 88.67 रुपये प्रति लीटर
    डीजल – 78.33 रुपये प्रति लीटर

    जबलपुर –
    पेट्रेल – 88.65 रुपये प्रति लीटर
    डीजल – 77.98 रुपये प्रति लीटर

    उज्जैन –
    पेट्रेल – 89.07 रुपये प्रति लीटर
    डीजल – 78.37 रुपये प्रति लीटर (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    हरियाणा में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, एक साथ 19 आईएएस के तबादले

    Thu Oct 29 , 2020
    चंडीगढ़ । हरियाणा सरकार (Government of Haryana) ने दूसरा बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुये 19 भारतीय प्रशासनिक सेवा(IAS) अधिकारियों के तत्काल प्रभाव से तबादले और नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं। सरकार ने इससे पहले गत मंगलवार को 40 से ज्यादा आईएएस अधिकारियों के तबादले किये थे। इन तबादलों में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आलोक निगम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved