• img-fluid

    महाराष्ट्र में मिले 27971 नए कोरोना संक्रमित, 61 की मौत

  • January 30, 2022

    मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में शनिवार को 27,971 कोरोना के नए संक्रमित मरीज (27,971 newly infected patients of corona) मिले हैं तथा 24 घंटे में 61 कोरोना मरीजों की मौत (61 corona patients died) हुई है। सूबे में आज कोरोना के कुल 244344 मरीजों का इलाज जारी है। इनमें मुंबई में 12187 एक्टिव कोरोना मरीज शामिल हैं। नागपुर मंडल में आज 4473 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं और 4 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।


    स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने पत्रकारों को बताया कि राज्य में आज 50142 कोरोना मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। राज्य में अब तक 74333720 लोगों की कोरोना जांच की गई और इनमें से 7683525 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 7292791 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। राज्य में अब तक 142522 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। सूबे में कोरोना से ठीक होने का औसत 94.91 फीसदी और कोरोना मौत का औसत 1.85 फीसदी है। राजेश टोपे ने कोरोना नियमों का कठोरता से पालन करने की अपील नागरिकों से की है।

    मुंबई में मिले 1,411 नए कोरोना मरीज, 11 की मौत
    मुंबई में शनिवार को 1,411 कोरोना के नए मरीज मिले और 11 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई। इनमें से 87 फीसदी यानी 1,227 मरीजों में कोरोना बीमारी का कोई भी लक्षण नहीं मिला है। बड़ी संख्या में मरीजों के लक्षण विहीन मिलने से महानगर के विभिन्न अस्पतालों और कोविड केयर सेंटर में 94.5 फीसदी बेड खाली पड़े हुए हैं। केवल 6.5 फीसदी बेड पर मरीजों का इलाज चल रहा है।

    मुंबई मनपा के मुताबिक शनिवार को दिन में महज 187 नए मरीज भर्ती हुए हैं। इनमें 43 मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है, जबकि 11 मरीजों की मौत हुई है। वहीं वर्तमान में कुल 2,434 मरीजों का इलाज चल रहा हैं, जिसमें 1,104 संक्रमितों का ऑक्सीजन बेड पर इलाज चल रहा है। शनिवार को 3,547 मरीज ठीक होकर घर गए। मौजूदा समय में 12187 एक्टिव मरीज हैं।

    मुंबई में डबलिंग रेट 322 दिन, रिकवरी रेट 97 फीसदी और संक्रमण दर 3.62 फीसदी पर आ गया है। दूसरी तरफ एक दिन में 38,965 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। साथ ही 13 इमारतें सील हुई हैं, जबकि कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए 6,135 लोगों की तलाश स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की है।

    महाराष्ट्र में 85 नए ओमिक्रोन संक्रमित, अबतक 1674 हुए स्वस्थ
    महाराष्ट्र में शनिवार को 85 नए ओमिक्रोन संक्रमित पाए गए हैं, इससे राज्य में ओमिक्रोन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3125 हो गई है। इसी तरह राज्य में अब तक कुल 1674 ओमिक्रोन संक्रमित स्वस्थ हुए हैं तथा इस समय 1451 ओमिक्रोन संक्रमितों का इलाज जारी है।

    राजेश टोपे ने बताया कि आज पुणे शहर में 44, मुंबई में 39,पुणे ग्रामीण व आकोला में 1-1 इस तरह कुल 85 ओमिक्रोन संक्रमित मिले हैं। महाराष्ट्र के ठाणे मंडल में 1219, इनमें अकेले मुंबई में 1954, नासिक मंडल में 15,पुणे मंडल में 1441, कोल्हापुर मंडल में 78,औरंगाबाद मंडल में 45,लातुर मंडल में 24,आकोला मंडल में 53,नागपुर मंडल में 249 इस तरह कुल 3125 ओमिक्रोन संक्रमित मिल चुके हैं। राजेश टोपे ने कहा कि राज्य में ओमिक्रोन संक्रमितों तथा कोरोना संक्रमितों का प्रभावी तरीके से इलाज जारी है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    मप्रः क्षिप्रा शुद्धिकरण से बढ़कर पुण्य का कोई कार्य नहीं : सीएम शिवराज

    Sun Jan 30 , 2022
    मुख्यमंत्री बोले-क्षिप्रा शुद्धिकरण के लिए कराएंगे वैज्ञानिक परीक्षण, खान नदी का प्रदूषित जल को मिलने से रोका जाएगा भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि पवित्र नगरी उज्जैन में क्षिप्रा नदी के शुद्धिकरण से बढ़कर मेरे लिए पुण्य का कोई कार्य नहीं है। खान नदी का प्रदूषित जल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved