img-fluid

सूडान से जेद्दाह के लिए रवाना हुए 278 भारतीय, जल्द भरेंगे भारत के लिए उड़ान

April 25, 2023

नई दिल्ली: हिंसाग्रस्त सूडान में फंसे भारतीयों का पहला बैच सऊदी अरब के शहर जेद्दाह के लिए रवाना हो गया है. इस बैच में कुल 278 नागरिक हैं. इनको सूडान पोर्ट से आईएएनएस सुमेधा के जरिए जेद्दाह लाया जा रहा है. यहां पहुंचने के बाद इनको इंडियर एयर फोर्स के विमान से भारत लाया जाएगा.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने सूडान में फंसे भारतीयों की तस्वीरें ट्वीट की हैं. तस्वीरों में भारतीय नागरिकों को आईएएनएस सुमेधा पर सवार हुए देखा जा सकता है. केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ऑपरेशन कावेरी की निगरानी कर रहे हैं.

बता दें कि कल विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर ऑपरेशन कावेरी की जानकारी दी थी. जेद्दाह में वायुसेना के दो विमान स्टैंडबाय पर हैं. इन्हीं विमानों के जरिए भारतीय नागरिकों की भारत वापसी होगी. जेद्दाह तक भारतीय नागरिकों को पहुंचाने की जिम्मेदारी आईएएनएस सुमेधा की है.


भारत सरकार ने बताया है कि पूरे सूडान में 3 हजार से ज्यादा भारतीय फंसे हैं और इनको सुरक्षित भारत पहुंचाना हमारी पहली प्राथमिकता है. सूडान में 10 दिनों से हिंसा जारी है. पिछले दिनों हिंसा के दौरान एक भारतीय की मौत भी हो गई थी.

सूडान में कैसे हैं ताजा हालात?
गौरतलब है कि सूडान में सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच चल रही हिंसा में अबतक 400 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. बड़ी बात यह है कि मारे गए लोगों में ढ़ाई सौ से ज्यादा आम नागरिक हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक हिंसा में तीन हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिनको वक्त पर इलाज नहीं मिल पा रहा है, क्योंकि यहां अस्पतालों में भी भारी तबाही की गई है. सूडान के लाखों लोग 10 दिनों से घरों में कैद हैं, जिनको आने पीने, बिजली और इंटरनेट जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

Share:

Ganga Saptami 2023: गंगा में नहाने और जल लाने का भी होता है नियम, अनदेखी करने से लगता है महापाप

Tue Apr 25 , 2023
डेस्क: सनातन परंपरा में गंगा नदी का बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इसका अमृत जल जन्म से लेकर मृत्यु तक व्यक्ति के साथ जुड़ा रहता है. जिस गंगा में आस्था की डुबकी लगाते ही व्यक्ति के पूर्व और इस जन्म से जुड़े सारे दोष और पाप दूर हो जाते हैं, उसके प्राकट्य […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved