इंदौर। महीनों से प्राधिकरण की सम्पदा शाखा में सैंकड़ों प्रकरण लम्बित रहने के चलते लीजधारक चक्कर लगाने को मजबूर हैं। अग्निबाण ने भी लगातार यह मुद्दा उठाया, जिसके बाद प्राधिकरण अध्यक्ष व सीईओ ने अब हर बुधवार और गुरुवार इन प्रकरणों के निराकरण के लिए विशेष अभियान शुरू करवाए। नतीजतन 274 लीज नवीनीकरण, नामांतरण, रजिस्ट्री से लेकर अन्य प्रकरणों का निराकरण हुआ। वहीं 11 सितम्बर को मुख्यमंत्री द्वारा खजराना चौराहा पर बनने वाले सिक्स लेन के फ्लायओवर का भूमिपूजन भी किया जाएगा। प्राधिकरण इस फ्लायओवर का निर्माण अब जल्द शुरू कर देगा, जिस पर 41 करोड़ की राशि खर्च होगी। टेंडर मंजूरी के साथ वर्क ऑर्डर भी पिछले दिनों जारी कर दिए गए। प्राधिकरण अभी तीन फ्लायओवरों का निर्माण करवा रहा है।
पिछले दिनों प्राधिकरण ने लवकुश चौराहा पर बनने वाले फ्लायओवर का भी भूमिपूजन मुख्यमंत्री से करवाया। इसी तरह भंवरकुआ चौराहा पर भी फ्लायओवर निर्मित किया जा रहा है। अब 11 सितम्बर रविवार को खजराना चौराहा पर निर्मित होने वाले फ्लायओवर का शिलान्यास, भूमिपूजन रखा गया है, जिसमें मुख्यमंत्री भी शामिल रहेंगे। कल प्राधिकरण अध्यक्ष जयपालसिंह चांवड़ा ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ कार्यक्रम स्थल का अवलोकन भी किया। भाजपा के नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, विधायक रमेश मेंदोला, महेन्द्र हार्डिया, पूर्व अध्यक्ष मधु वर्मा सहित एमआईसी सदस्य, पार्षद मौजूद रहे। प्राधिकरण के सीईओ आरपी अहिरवार के मुताबिक इस ओवरब्रिज के टेंडर, वर्कऑर्डर सहित अन्य कार्य हो चुके हैं। अब भूमिपूजन के साथ निर्माण भी शुरू हो जाएगा। वहीं अध्यक्ष श्री चांवड़ा के मुताबिक सम्पदा शाखा के जितने भी लम्बित प्रकरण थे उन्हें तेजी से निराकृत किया जा रहा है।
अभी बुधवार और गुरुवार को भी दो दिन विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें 11 बजे से 5 बजे तक अधिकारियों-कर्मचारियों ने नामांतरण, लीज नवीनीकरण, फ्री होल्ड, रजिस्ट्री या ऐसे अन्य प्रकरणों को निराकृत किया और उससे संबंधित दस्तावेज आवेदक को बुलाकर सौंपे गए। अब सप्ताह के हर बुधवार-गुरुवार को यह अभियान चलता है और इसके अच्छे परिणाम भी मिल रहे हैं। जो आवेदक महीनों से चक्कर लगा रहे थे वे भी अब खुश हैं। उन्हें बुलाकर दस्तावेजों की कमी दूर करवाने के साथ उनके प्रकरणों के निराकरण तेजी से कराए जा रहे हैं, वरना ये सारे प्रकरण तो महीनों से ही लम्बित पड़े थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved