img-fluid

MP में कोरोना के 274 नये मामले, 18 लोगों की मौत

June 14, 2021
भोपाल। मध्यप्रदेश (MP) में कोरोना के नये मामलों में निरंतर कमी देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 274 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 18 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 07 लाख, 88 हजार, 183 और मृतकों की संख्या 8,552 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार देर शाम जारी कोरोना से संबंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई। नये मामलों में इंदौर-82, भोपाल-88, जबलपुर-18 के अलावा अन्य जिलों में 10 से कम नये मरीज मिले हैं, जबकि राज्य के 18 जिले ऐसे भी हैं, जहां आज नये मामले शून्य रहे।


बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 76,880 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 274 पॉजिटिव और 76,606 रिपोर्ट निगेटिव आईं, जबकि 207 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पाजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 0.3 रहा। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 7,87,909 से बढ़कर 7,88,183 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 1,52,519, भोपाल-1,22,695, ग्वालियर-53,027, जबलपुर-50,457, उज्जैन-18,854, रतलाम+17,797, सागर-16,521, रीवा-16,414, खरगौन-13,917, बैतूल-12,813, धार-12,501, शिवपुरी-12,379, सतना-11,955, विदिशा-11,885, नरसिंहपुर-11,185, होशंगाबाद-10,636, सीहोर-10,117, शहडोल-10,075, कटनी-9359, सीधी-9216, अनूपपुर-9224, रायसेन-9198, बालाघाट-9073, सिंगरौली-8784, मंदसौर-8619, राजगढ़-8607, बड़वानी-8340, मुरैना-8223, दमोह-8080, नीमच 7908, देवास-7721, झाबुआ-7680, छतरपुर-7592, पन्ना-7283, दतिया-6937, टीकमगढ़-6855, सिवनी-6749, छिंदवाड़ा-6706, शाजापुर-6325, उमरिया-6285, मंडला-5182, गुना-5125, हरदा-5026, डिंडौरी-4614, खंडवा-4040, श्योपुर-3993, निवाड़ी-3693, अशोकनगर-3654, अलीराजपुर-3497, आगरमालवा-3289, भिण्ड-2991 और बुरहानपुर-2568 मरीज शामिल हैं।


राज्य में आज कोरोना से 18 मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में इंदौर, भोपाल, जबलपुर, बैतूल के दो-दो तथा रतलाम, खरगौन, कटनी, अनूपपुर, पन्ना, डिंडौरी, श्योपुर, निवाड़ी, अशोकनगर व भिण्ड के एक-एक मरीज शामिल है। इसके बाद राज्य में मृतकों की संख्या 8534 से बढ़कर 8552 हो गई है। मृतकों में सबसे अधिक इंदौर के 1370, भोपाल 966, ग्वालियर-613, जबलपुर-644, उज्जैन-171, रतलाम-326, खरगौन-232, सागर-340, रीवा-136, बैतूल-224, धार-128, होशंगाबाद-99, शिवपुरी-120, विदिशा-217, नरसिंहपुर-81, सतना-126, सीहोर-52, शहडोल-117, कटनी-110, सीधी-87, अनूपपुर-87, रायसेन-191, बालाघाट-64, सिंगरौली-79, मंदसौर-84, राजगढ़-138, बड़वानी-89, मुरैना-87, दमोह-175, नीमच-84, देवास-51, झाबुआ-59, छतरपुर-91, पन्ना-59, दतिया-77, टीकमगढ़-108, सिवनी-28, छिंदवाड़ा-120, शाजापुर-59, उमरिया-62, मंडला-19, गुना-44, हरदा-95, डिंडौरी-29, खंडवा-94, श्योपुर-68, निवाड़ी-48, अशोकनगर-34, अलीराजपुर-47, आगरमालवा-52, भिण्ड-32 और बुरहानपुर-39 व्यक्ति शामिल है।बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अब तक 7,75,380 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें 780 मरीज रविवार को स्वस्थ हुए। अब यहां कोरोना के सक्रिय प्रकरण 4,251 हैं।

Share:

Chirag Paswan की एलजेपी में फूट, पांचों सांसद जेडीयू में होंगे शामिल

Mon Jun 14 , 2021
पटना। बिहार की राजनीति(Bihar Politics) में बड़ा नाटकीय मोड़ आ गया है. राम विलास पासवान(Ram vilas Paswan) की एलजेपी (LJP) में फूट पड़ गई है. पांच सांसद (5 MP) चिराग पासवान (Chirag Paswan) से नाराज हैं और उनकी तरफ से लोकसभा स्पीकर ओम बिरला (Loksabha Speaker Om Birla) को एक चिट्ठी भी लिखी गई है. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved