img-fluid

Virat Kohli के लिए धड़कता 27 साल की साउथ हीरोइन का दिल, बयां कर चुकी प्यार

October 23, 2023

नई दिल्ली: देश और दुनिया भर के लोग की नजरें इन दिनों आसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप पर टिकी हुई हैं. 22 अक्टूबर के बीच भारत और न्यूजीलैंड के बीच धर्मशाला के ग्राउंड पर बेहतरीन मुकाबला हुआ जिसमें विराट के बल्ले ने एक बार फिर धमाल मचा दिया. इस मैच में भले ही विराट कोहली 95 बनाकर शतक लगाने से चूक गए हों लेकिन हर कोई उनकी बल्लेबाजी का फैन हो गया है. यहां तक कि गौतम गंभीर ने भी उनकी तारीफ की है.

उन्होंने वर्ल्ड कप के प्रसारक टीवी चैनल से कहा, ‘विराट कोहली कमाल हैं. अभी उनसे बेहतर कोई भी फिनिशर नहीं हैं. एक फिनिशर वही नहीं होता जो नंबर-5 या 7 पर उतरता है. विराट चेज-मास्टर हैं.’ लेकिन कोहली के फैंस न सिर्फ क्रिकेट लवर बल्कि मूवी लवर्स भी हैं और इतना ही नहीं कई एक्ट्रेस भी उनकी दिवानी हैं. इस आर्टिकल में हम आपको कोहली की दिवानी एक साउथ एक्ट्रेस के बारे में बता रहे हैं जिनके लिए उनका हमेशा ही दिल धड़कता है.


दरअसल, यहां हम साउथ एक्ट्रेस वर्षा बोलम्मा (Varsha Bollamma) के बारे में आपसो चर्चा कर रहे हैं जिन्हें आखिरी बार Swathi Muthyam में देखा गया था, जो 2022 में रिलीज हुई थी. अभिनेत्री ने एक बार अपने ट्वीट में खुलासा किया था कि उन्हें स्कूल के दिनों से ही भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली पर सेलिब्रिटी क्रश था और वे उन्हें बेहद पसंद करती हैं.

बता दें कि ‘जवान’ फेम एटली द्वारा निर्देशित बिगिल (Bigil) में अभिनेत्री ने गायत्री सुदर्शन नाम की एक महिला फुटबॉलर की भूमिका निभाई जिसमें दिलचस्प बात यह है कि उसकी जर्सी नंबर 18 है. अभिनेत्री ने यह भी खुलासा कर चुकी हैं कि कोहली के लिए प्यार ही उस जर्सी नंबर 18 का कारण है जो उसने फिल्म में पहनी थी. 2019 में आई Bigil एक ब्लॉकबस्टर मूवी थी जिसे तमिल दर्शकों ने खूब प्यार दिया था. वर्षा बोलम्मा की Bigil को 180 करोड़ रुपए में बनाया गया था और 300 करोड़ का इसने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था.

अभिनेत्री ने क्रिकेटर की पेपर कटिंग और उनके द्वारा डिजाइन की गई जर्सी का एक स्केच भी पोस्ट किया था जब वह छठी कक्षा में पढ़ती थीं. 2015 में तमिल फिल्म सथुरन से अपनी शुरुआत करने वाली अभिनेत्री विजय सेतुपति और त्रिशा अभिनीत फिल्म 96 में अपने प्रदर्शन के बाद प्रसिद्धि में आईं. वर्षा को अपने डबमैश वीडियो के जरिए लोकप्रियता मिली थी और इसके बाद में एक्टिंग के फील्ड में आई.

Share:

1 नवम्बर से जोर पकड़ेगा प्रचार, आखरी के 10 दिन रहेंगे महत्वपूर्ण

Mon Oct 23 , 2023
अभी नामांकन फार्म जमा करवाने, चुनाव कार्यालयों के उद्घाटन के साथ रूठने-मनाने और रणनीति में जुटे उम्मीदवार इंदौर। अभी तो कांग्रेस और भाजपा (BJP) दोनों ही प्रमुख दलों को कड़े विरोध का सामना करना पड़ रहा है। टिकट से वंचित दावेदारों और उनके समर्थकों द्वारा कहीं पुतले फूंके जा रहे हैं, तो कहीं धक्का-मुक्की के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved