img-fluid

असम में बाढ़ से 27 हजार लोग प्रभावित, घरों में घुसा पानी, 175 गांव डूबे

August 12, 2023

नई दिल्ली: असम में बाढ़ के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (ASDMA)ने बताया कि 6 जिलों में 27,000 से अधिक लोग इससे प्रभावित हुए हैं. जिला धेमाजी और डिब्रूगढ़ पर बाढ़ का सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ा है. धेमाजी में 19,163 और डिब्रूगढ़ में 5,666 व्यक्तियो पर इसका सीधा असर हुआ है. एएसडीएमए के मुताबिक धेमाजी, डिब्रूगढ़, डररंग, जोरहाट, गोलाघाट, और सिवसागर जिलों में 18 राजस्व सर्किलों के तहत 175 गांव बाढ़ के पानी में डूबे हुए हैं.

बाढ़ के पानी ने जोनाई, धेमाजी, गोगामुख और सिस्सीबोरगांव राजस्व सर्किलों के तहत 44 गांवों को प्रभावित किया है. सबसे ज्यादा असर सिस्सीबोरगांव राजस्व सर्किल में हुआ है. यहां 10,300 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. लोग अपने घरों को छोड़ने और सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए मजबूर हो गए हैं क्योंकि बाढ़ के पानी आ रहा है.


धेमाजी जिले में कुल 396.27 हेक्टेयर खेती क्षेत्र डूब गए हैं. इससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है. छह प्रभावित जिलों में, बाढ़ के पानी ने 2,047.47 हेक्टेयर क्षेत्र को डूबा दिया है. इससे एरिया की खाद्य सुरक्षा की समस्या पहले से ज्यादा बढ़ गई है. ब्रह्मपुत्र नदी जो कि राज्य के लिए जीवन और समृद्धि का प्रतीक है. अब भी खतरे खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. इसी तरह सिवसागर में डिखू नदी और गोलाघाट जिले के नुमालिगढ़ में धांसिरी नदी भी खतरनाक स्तर पर बह रही हैं. इससे इनके किनारे पर बसे लोग डरे हुए हैं.

बाढ़ में 18,400 से अधिक पालतू जानवर भी प्रभावित हुए हैं. पिछले 24 घंटों में ही,बाढ़ के पानी ने धेमाजी जिले में दो सड़कों और एक पुल को नष्ट कर दिया है. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण स्थानीय प्राधिकरण और राहत संगठनों के साथ तेजी से राहत प्रदान करने के लिए निरंतर काम कर रहा है. प्रयास किए जा रहे हैं कि आपदा क्षेत्रों से निवासियों की निकासी हो, शरण, खानपान और चिकित्सा सहायता प्रदान करें.

Share:

'सर्जिकल स्ट्राइक जैसा एक्शन होना चाहिए', मणिपुर हिंसा पर बोले BJP की सहयोगी NPP के नेता

Sat Aug 12 , 2023
नई दिल्ली: मणिपुर में बीजेपी की सहयोगी एनपीपी के एक नेता एम रामेश्वर सिंह ने कहा है कि राज्य के हालात से निपटने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक जैसी कार्रवाई होनी चाहिए. तीन महीने से भी ज्यादा समय से मणिपुर हिंसा की आग में झुलस रहा है. अब तक हिंसा में 150 से ज्यादा लोगों ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved