• img-fluid

    27 पॉजिटिव 15 नए क्षेत्रों से, सर्वाधिक लिम्बोदी में

  • July 18, 2020


    भागीरथपुरा, सुदामा नगर सहित 66 पुराने क्षेत्रों में भी 1 से लेकर आधा दर्जन कोरोना मरीज और मिले
    इंदौर। 145 और नए पॉजिटिव कल बताए गए, जिसके चलते कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5906 हो गई। वहीं 15 नए क्षेत्रों में भी कोरोना का खाता खुला, जहां 27 पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें सर्वाधिक 7 मरीज लिम्बोदी क्षेत्र में श्रीगंगा गार्डन से निकले हैं, तो पुराने 66 क्षेत्रों में भी 1 से लेकर 6 और कोरोना मरीज पाए गए, जिसमें भागीरथपुरा, सुदामा नगर से लेकर वे सभी क्षेत्र शामिल हैं जहां निरंतर मरीज मिल रहे हैं, जिनमें योजना 71, जूनी इंदौर, जूना रिसाला, नंदा नगर, कमाठीपुरा व पाटनीपुरा मुख्य रूप से शामिल है।
    बीते चार दिनों में ही 500 से अधिक नए पॉजिटिव इंदौर में मिले हैं। वहीं उन क्षेत्रों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है जहां पहली बार ये मरीज पाए जा रहे हैं। इनमें 15 और क्षेत्र जुड़ गए, जहां 27 पॉजिटिव मिले हैं। सर्वाधिक लिम्बोदी में 7 मरीजों के अलावा राजेन्द्र नगर स्थित सिद्धार्थ अपार्टमेंट में 4, राऊ की सांई विहार कॉलोनी, अन्नपूर्णा नगर, दक्ष बृज अपार्टमेंट में 2-2 और वीआईपी परस्पर नगर, गणेशपुरी कालोनी, उमरिया, महू नाका स्थित ई नाइन लाइन, जैन टेम्पल के पास, राधाकृष्ण नगर, सोलंकी नगर, सुनील नगर, जय जगत कालोनी, महू का प्लॉउडन रोड, देपालपुर का वार्ड नं. 7 भी नए क्षेत्रों में शामिल है, जहां 1-1 मरीज मिले। वहीं पुराने 66 क्षेत्रों में सर्वाधिक 6-6 कोरोना मरीज और सुदामा नगर, भागीरथपुरा में से निकले, तो अलंकार पैलेस, स्कीम नं. 71 से भी 4 और 5 मरीजों के अलावा उषा नगर एक्सटेंशन, एलआईजी, नंदानगर, कमाठीपुरा, पाटनीपुरा, केसर का बगीचा, हार्डिया कम्पाउंड, मुराई मोहल्ला, छावनी में भी 3 मरीज मिले, तो जानकी नगर, गणेश बाग, फॉरेस्ट कालोनी के अलावा समाजवादी इंदिरा नगर, लालबाग, तेजाजी नगर नई बस्ती, लीड्स एन्क्लेव, सर्वहारा नगर, अभिनंदन नगर, जोशी मोहल्ला, परमहंस नगर, गौरी नगर, सुखलिया, कुलकर्णी का भट्टा, गुमाश्ता नगर, नेहरू नगर, जूनी इंदौर और चंदन नगर में भी 2-2 मरीजों के अलावा गोयल विहार, यादव नगर पल्हर नगर, राजमोहल्ला, नृसिंह बाजार, जती कॉलोनी, लोकमान्य नगर, श्री नगर एक्सटेंशन, गीता नगर, जवाहर नगर, डीआरपी लाइन, मालवा मिल, न्यू पलासिया, राज नगर, श्रद्धानंद नगर, निपानिया स्थित तुलसीयाना रेसीडेंसी, गवली पलासिया, बापू गांधी नगर, वसंत विहार, शिवकांत नगर, सुदर्शन विला, कराडिय़ा, सिरपुर धार रोड, जय नगर पीथमपुर, सुंदर नगर एक्सटेंशन व अन्य क्षेत्रों में 1-1 मरीज और पाए गए।

    Share:

    रविवार लॉकडाउन, सोमवार से जेल रोड व सिंधी कॉलोनी खुलेगी

    Sat Jul 18 , 2020
    इंदौर। अभी शासन-प्रशासन ने रविवार के अलावा लॉकडाउन नहीं लगाने का निर्णय लिया है। कल इंदौर में कफ्र्यू-लॉकडाउन रहेगा। वहीं सोमवार से लेफ्ट-राइट फार्मूले के साथ सिंधी कालोनी और जेल रोड अवश्य खुल जाएगा, लेकिन चोइथराम और निरंजनपुर मंडियां 22 जुलाई तक बंद रहेगी। इंदौर सहित प्रदेशभर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved