नई दिल्ली। इस साल प्रवासी भारतीय सम्मान (Pravasi Bharatiya Samman) के लिए 27 विभूतियों का चयन हुआ है। विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) ने विजेताओं के नाम की घोषणा कर दी है। विदेश में रहने वाले भारतीयों को दिए जाने वाले इस सर्वोच्च नागरिक सम्मान के लिए चुनी गई हस्तियां 23 देशों में रहती हैं। इनका शिक्षा, स्वास्थ्य व्यवसाय समेत कई अन्य क्षेत्रों में भी उल्लेखनीय योगदान है।
विजेताओं में ब्रिटेन से बैरोनेस उषा कुमारी पराशर (राजनीति के क्षेत्र में), अमेरिका से डॉ. शर्मिला फोर्ड सामुदायिक सेवा के लिए जैसी हस्तियों के नाम शामिल हैं। विदेश मंत्रालय ने बताया कि विजेताओं को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आगामी प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के समापन सत्र के दौरान सम्मानित करेंगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved