भोपाल । मध्य प्रदेश में कोरोना (MP) के नये मामलों में निरंतर कमी देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 27 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 40 मरीज संक्रमण मुक्त (infection free) होकर अपने घर पहुंचे हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 07 लाख, 90 हजार, 152 हो गई है। राज्य में कोरोना से अब तक 9025 लोगों की मौत हो चुकी है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग (health Department) द्वारा शनिवार देर शाम जारी कोरोना से संबंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई।
प्रदेश में अब तक कुल 1,28,82,976 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 7,90,152 प्रकरण पाजीटिव पाए गए। इनमें से 7,80,735 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 40 मरीज शनिवार को स्वस्थ हुए। वर्तमान में यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 392 है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved