नागपुर। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली (Gadchiroli of Maharashtra) क्षेत्र में नक्सलियों (Naxalites) के खिलाफ बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया गया है. C-60 महाराष्ट्र पुलिस(Maharastra Police) के जवानों ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए 27 नक्सलियों का सफाया (27 Naxalites killed) कर दिया है. खबर है कि और भी नक्सली इस कार्रवाई में मार गिराए गए हैं.
जानकारी मिली है कि शनिवार को Garapatti के जंगलों में महाराष्ट्र की C-60 पुलिस की नक्सलियों संग बड़ी मुठभेड़(big encounter with naxalites) हो गई थी. उस एनकाउंटर में ही पुलिस ने करारा जवाब देते हुए एक ही दिन में 27 दहशतगर्दों का सफाया कर दिया. लेकिन इस ऑपरेशन में चार जवान भी जख्मी हुए हैं जिनका इलाज जारी है. उन्हें नागपुर के ऑरेंज सिटी अस्पताल में एडमिट करवाया गया है.
27 मारे गए, आंकड़ा बढ़ने के आसार
कहा जा रहा है कि सबसे पहले नक्सलियों ने ही पुलिस पर गोलीबारी की थी जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में 27 नक्सली मौत के घाट उतार दिए गए. पुलिस के मुताबिक इस ऑपरेशन में नक्सली के कई टॉप कमांडर भी मारे गए हैं. लेकिन अभी तक किसी की भी पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन इतना जरूर कहा जा रहा है कि मरने वालों का आंकड़ा और ज्यादा बढ़ सकता है. अभी तक जंगल से सिर्फ 27 बॉडी रिकवर की गई हैं, लेकिन इस आंकड़े के बढ़ने के आसार हैं.
वैसे इसी क्षेत्र से कुछ दिन पहले 2 लाख के इनामी नक्सली मंगारु मांडवी को भी गिरफ्तार किया गया था. उस पर हत्या और पुलिस पर कई हमले करने का आरोप था. उसकी गिरफ़्तारी पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी थी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved