भोपाल : मध्य प्रदेश में चार चरणों में लोकसभा का चुनाव है। इसमें प्रथम चरण में जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा, सीधी और शहडोल में 19 अप्रैल को मतदान होगा। इन सीटों पर 88 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनके हलफनामे को लेकर एडीआर ने रिपोर्ट जारी की है। इसके अनुसार प्रदेश की 6 सीटों के 88 प्रत्याशियों में 27 यानी 31 प्रतिशत प्रत्याशी करोड़पति हैं। वहीं, 17 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें 9 पर अपराध गंभीर प्रकृति के हैं।
मध्य प्रदेश से छिंदवाड़ा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और सांसद नकुलनाथ 716 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ देश में सबसे अमीर प्रत्याशी हैं। 49 वर्षीय नकुलनाथ की अचल संपत्ति 668 करोड़ रुपये और चल संपत्ति 48 करोड़ रुपये है। उनकी कुल संपत्ति 716 करोड़ रुपये है। उन्होंने अपने वार्षिक आय आयकर रिटर्न में 12 करोड़ रुपये बताई है। इसमें उनकी पत्नी और आश्रित की इनकम भी शामिल है। नाथ ने अपने स्वयं की वार्षिक आय 7 करोड़ रुपये बताई है।
मध्य प्रदेश के 88 प्रत्याशियों में से 17 प्रत्याशियों ने अपने हलफनामे में अपराधिक मामले घोषित किए हैं। इसमें भी नौ प्रत्याशियों ने गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं। इसमें बालाघाट, छिंदवाड़ा, जबलपुर, सीधी में चार-चार प्रत्याशी पर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
सबसे ज्यादा 19 प्रत्याशी जबलपुर में
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्य प्रदेश में 88 प्रत्याशी मैदान में है। 19 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया था और 9 का नामांकन खारिज हुआ था। पहले चरण में सबसे ज्यादा जबलपुर में 19, शहडोल में 10, सीधी में 17, छिंदवाड़ा में 15, मंडला में 14 और बालाघाट में 13 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा और सभी चरणों का 4 जून को एकसाथ नतीजा आएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved