img-fluid

लेटलतीफ स्कूल आने वाले 27 मास्साबों पर गिरी गाज

November 07, 2022

  • वेतन काटने, वेतनवृद्धि रोकने व निलंबन की होगी कार्रवाई

गुना। समग्र शिक्षा अभियान के तहत जिले के प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के बच्चों की शैक्षणिक व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालन तथा शाला समय पर खुलें इस हेतु जिला एवं विकासखण्ड के संबंधित अधिकारियो द्वारा समय-समय पर शालाओं का निरीक्षण किया जाता है। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा निरीक्षण एवं प्राप्त शिकायतों के क्रम में 27 शालाओं के शिक्षक श्रीमती अनुभा जैन प्रा.वि. आदिवासी वस्ती चन्देरा, श्रीमती जयश्री कदव मा.वि. भोगीपुरा, विजय सांवरिया प्रा. वि. आन्नदपुरा, श्रीमती मेघा श्रीवास्तव प्रा.वि. उमरयाकला का निलंबन किया गया तथा मनोज राठौर प्रा.वि. हथियावड़, ओमवीर सिंह रघुवंशी प्रा.वि. देवरीडांग, कल्याण सिंह यादव, रामदास गुर्जर, श्रीमती रीना, श्रीमती वर्षा रघुवंशी मा. वि. पड़रिया, श्रीमती आरती शर्मा प्रा.वि. घीसाजीकापुरा, मुसविर अली प्रा.वि. गेड़ावर्स, श्रीमती संगीता गुपचुप मावि तिन्स्याई, माधौसिंह कुशवाह प्रा.वि. मोरखेड़ी की वेतन वृद्धि रोकी गई हैं।


कु. चन्दा भील प्रा. वि. रैझाई, श्री प्रिंकी चौहान प्रा. वि. संघई, फुगलसिंह बारेला प्रा.वि. नकटपुरा, श्रीमती नीतू जैन प्रा.वि. सकतपुर की एक-एक दिवस का वेतन काटा गया। श्रीमती मीना कुशवाह प्रा.वि. तिलवाड़ा, गजानंद प्रा.वि. सकतपुर, श्रीमती सुनीता दुवे प्रा.वि. वीलवाड़ा को चेतावनी जारी की गई हैं। श्रीमती शारदावाई प्रा.वि. दौलतपुरा के विरूद्ध विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा जांच की जा रही हैं। सियाराम दादौरिया मा.वि. विरोली के विरूद्ध कार्यवाही हेतु प्रस्ताव संयुक्त संचालक ग्वालियर को भेजा गया हैं। इसी प्रकार भविष्य में भी जो शिक्षक कार्य के प्रति लापरवाह पाये जायेगें उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी।

Share:

राहुल से मिलने वालों की सूची भोपाल से होगी तैयार

Mon Nov 7 , 2022
उज्जैन जिले में दो रात रूकेंगे-कुछ बड़े नेता कर रहे हैं मुँह दिखाई-गुटबाजी की चपेट में तैयारियाँ-युवा नेता नहीं पच रहे उम्रदराज नेताओं को उज्जैन। स्थानीय कांग्रेस में इन दिनों सिर फुटव्वल चल रही है और यह राहुल गाँधी की भारत जोड़ा यात्रा में भी दिखाई दे रही है। आपसी गुटबाजी के कारण तैयारियाँ भी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved