IG BSF एन.एस.जमवाल(NS Jamwal) ने बताया कि जम्मू हमें इनपुट मिल रहे थे कि कठुआ बॉर्डर से नारकोटिक्स की तस्करी की कोशिश की जा रही है। कल रात को एक तस्कर मारा गया और सुबह इलाके के सर्च में 27 किलो हेरोइन मिली। जहां पर मुठभेड़ हुई है, वहीं पर जनवरी में एक टनल मिली थी ।
इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस निर्माता कंपनी itel जल्द ही भारत में अपने स्मार्ट टीवी की नई सीरीज पेश करने वाली है। itel ने पिछले साल भारतीय (Indian) स्मार्ट टीवी मार्केट में एंट्री की थी। कंपनी ने एक साथ तीन सीरीज के टीवी पेश किए थे जिनमें A-सीरीज, C-सीरीज और I-सीरीज शामिल हैं। अब कंपनी अपनी एक नई […]