देश में सामान्य अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर दो साल से लगी रोक हटी, इंदौर-दुबई फ्लाइट के फेरे भी बढ़ सकते हैं
इंदौर। देश में दो साल से वाणिज्यिक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों (commercial international flights) पर लगी रोक को कल डीजीसीए (DGCA) ने हटाने की घोषणा की है। 27 मार्च से देश से पहले की तरह सामान्य अंतरराष्ट्रीय उड़ानों (international flights) का संचालन हो सकेगा। इस घोषणा के बाद इंदौर से शारजाह के बीच घोषित उड़ान के शुरू होने की उम्मीद एक बार फिर बढ़ गई है। हालांकि एयर इंडिया ने अब तक इस फ्लाइट की बुकिंग शुरू नहीं की है।
उल्लेखनीय है कि देश में कोरोना की पहली लहर के समय डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने 23 मार्च 2020 से सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगा दी थी। हालांकि इसके बाद जुलाई 2020 से भारत ने 37 देशों के बीच सीमित संख्या में एयर बबल योजना के तहत अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन शुरू किया था, लेकिन इसमें सामान्य की अपेक्षा करीब 10 प्रतिशत उड़ानें ही संचालित की जा रही थीं। इस रोक को हटाए जाने को लेकर एयर लाइंस लंबे समय से मांग कर रही थी। अब देश में कोरोना के मामलों में आ रही गिरावट को देखते हुए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कल ही इस रोक को 27 मार्च से हटाए जाने की घोषणा की, जिसके बाद डीजीसीए ने इस पर आदेश भी जारी किया।
शारजाह फ्लाइट शुरू होने के साथ दुबई फ्लाइट के फेरे भी बढ़ सकते हैं
ट्रेवल एजेंट्स के मुताबिक अभी इंदौर से एयर बबल योजना के तहत ही हर बुधवार को इंदौर-दुबई-इंदौर फ्लाइट का संचालन हो रहा है। 28 मार्च से यह सोमवार को जाकर शनिवार को वापस आने लगेगी। पहले इस फ्लाइट का संचालन सप्ताह में तीन दिन होता था, लेकिन रोक के कारण इसे अभी एक दिन ही चलाया जा रहा है। अब रोक हटने से इस फ्लाइट का संचालन भी पहले की तरह सप्ताह में तीन दिन शुरू हो सकता है। इसके साथ ही जैसा कि मंत्री सिंधिया ने पूर्व में घोषणा की थी कि इंदौर से 27 मार्च से सप्ताह में तीन दिन शारजाह फ्लाइट का संचालन होगा, यह फ्लाइट भी जल्द शुरू हो सकती है। यात्रियों से लेकर एजेंट्स तक इसका इंतजार कर रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved