img-fluid

22 चिकित्सा केन्द्रों पर 2,673 रोगियों की जांच

November 22, 2020

  • तीन दिवसीय शिविर का समापन

संतनगर। संत सिद्ध भाऊ के मार्गदर्शन में संचालित आरोग्य केन्द्र द्वारा संत नगर सहित 22 शहरों/कस्बों में लगाये गये नि:शुल्क प्राकृतिक चिकित्सा जांच शिविरों में विभिन्न बीमारियों से पीडि़त 2,673 रोगियों के स्वास्थ्य की नि:शुल्क जांच की गई । शिविरों में रोगियों को अंकुरित आहार, डी.टोक्स पेय, ब्लडप्रेशर और मधुमेंह की जांच और संत नगर के आरोग्य केन्द्र में वाष्प स्नान भी दिया गया । इनमें कालापीपल में 54, शुजालपुर में 82, हरदा में 143, टिमरनी में 108, खिरकिया में 47, सिराली में सर्वाधिक 183, सिवनी मालवा में 98, इटारसी में 121, बाबई में 67, रायसेन में 65, देहगांव में 86, मण्डीदीप में 133, कुरावर में 99, सीहोर में 61, कोठरी में 119, इच्छावर में 177, लाडकुई में 63, नसरूल्लागंज में 101, श्यामपुर में 100, अहमदपुर में 113, बैरसिया में 82 तथा संत हिरदाराम नगर स्थित आरोग्य केन्द्र में तीन दिन में 565 रोगियों को बीमारियों की जांच और परामर्श दिया गया ।
आरोग्य केन्द्र के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गुलाब टेवानी ने शिविरों के समापन अवसर पर कहा कि कालान्तर में जीवनषैली में हुए बदलाव, महत्वाकांक्षाओं के बढऩे के कारण बहुत लोग मानसिक और शारीरिक रोगों से ग्रसित होने लगे हैं । उन्होंने कहा कि इस अभीष्ठ को प्राप्त करने के लिये मनुष्य को आहार संयम, योगा और कठोर परिश्रम के नियमों को अपने जीवन में आत्मसात करना होगा ।

Share:

Drugs Case: भारती और हर्ष को न्यायिक हिरासत में भेजा गया

Sun Nov 22 , 2020
मुंबई। ड्रग्स केस में NCB द्वारा गिरफ्तार किए गए कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया को आज किला कोर्ट में पेश किया गया। किला कोर्ट ने भारती सिंह और हर्ष दोनों को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला सुनाया है। एनसीबी ने कोर्ट से दोनों की रिमांड मांगी थी। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved