इंदौर। इंदौर नगर निगम द्वारा आज से खजराना के जमजम चौराहे से स्टार चौराहा तक सडक़ का नवनिर्माण और चौड़ीकरण शुरू किया जा रहा है। इस सडक़ की राह में 260 निर्माण बाधक हैं। इन बाधाओं को हटाने का काम सडक़ का निर्माण शुरू होने के बाद में किया जाएगा। इस मार्ग में 17 मकान पूरे तोडऩा पड़ेंगे।
भारत सरकार द्वारा दी गई राशि से नगर निगम द्वारा मास्टर प्लान में प्रावधान की गई 23 सडक़ों का निर्माण अब शुरू किया जा रहा है। इन सडक़ों का निर्माण करने के लिए पिछले दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा भूमिपूजन किया जा चुका है। नगर निगम द्वारा इन सडक़ों में से पहली सडक़ के रूप में खजराना के जमजम चौराहा से लेकर स्टार चौराहा तक की सडक़ का निर्माण आज से शुरू किया जा रहा है। यह सडक़ 2 किलोमीटर लंबी है। इस सडक़ की चौड़ाई 100 फीट की जाना है। आज महापौर पुष्यमित्र भार्गव और क्षेत्र के विधायक महेंद्र हडिया द्वारा इस सडक़ निर्माण का शुभारंभ किया जा रहा है। इस सडक़ के निर्माण पर 29.25 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
इस सडक़ के बारे में जब जानकारी हासिल की गई तो नगर निगम के रिकॉर्ड के अनुसार इस सडक़ को चौड़ा करने में 260 निर्माण बाधक हैं। निगम द्वारा इन सभी निर्माण का सर्वे कर लिया गया है। इन बाधक निर्माण में से 17 मकान तो ऐसे हैं, जो सडक़ के निर्माण में पूरे ही हटाना पडेंग़े। निगम के अधिकारियों का कहना है कि इस सडक़ के एक किलोमीटर के हिस्से में मेन कैरेज-वे का रास्ता क्लीयर है, उसमें कहीं कोई बाधा नहीं है। अलबत्ता इस क्षेत्र में सडक़ के आसपास जो फुटपाथ और अन्य निर्माण होना हैं, उसमें जरूर बाधा है। इस 1 किलोमीटर के बाद के सडक़ के निर्माण के कार्य में मेन कैरेज-वे में बाधा आएगी। ऐसे में काम शुरू करने के बाद आने वाले दिनों में इन बाधक निर्माण को तोडऩे की कार्रवाई की जाएगी।
रिंग रोड से बायपास की सडक़ अटक गई
मास्टर प्लान के प्रावधान के अनुसार एमआर-9 को रिंग रोड से लेकर बायपास तक बनाया जाना है। इसके लिए नगर निगम द्वारा पहल की गई थी। इस सडक़ के निर्माण में बड़ी संख्या में मकान तोडऩा पड़ेंगे। इस स्थिति के चलते इस सडक़ के निर्माण का विरोध हो गया था। यह सडक़ भी खजराना क्षेत्र में से ही गुजरते हुए बनना है। नगर निगम द्वारा हाल-फिलहाल तो इस सडक़ के निर्माण के प्रस्ताव को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved