img-fluid

महाकाल का 260 का लड्डू प्रसाद 900 रुपये में बिक रहा था

November 15, 2021

  • श्रद्धालु ने की शिकायत-कलेक्टर करें कार्रवाई-जमकर हो रहा है गौरखधंधा

उज्जैन। महाकाल मंदिर में 260 रुपए किलो का लड्डू प्रसाद 990 रुपए में बेचने का मामला सामने आया है और एक व्यक्ति की शिकायत पर फिलहाल अभी जाँच शुरु नहीं हुई है लेकिन किस प्रकार महाकाल के बाहर बाजार चल रहा है यह स्पष्ट है। महाकाल के बाहर भगवान की आड़ में लोग पैसा कमाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं तथा इससे उज्जैन और मंदिर का नाम बदनाम हो रहा है। इस कार्य में मंदिर से जुड़े लोगों की भी मिलीभगत रहती है। महाकाल मंदिर में आए दिन गड़बडिय़ां होती रहती हैं और श्रद्धालु को ठगने के नए-नए तरीके ठग अपना रहे हैं। पहले भी महाकाल की भस्म और प्रसाद के नाम पर बड़ी ठगी की गई थी और मामला थाने पहुंचा था लेकिन बाद में साधारण व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज कर बड़ी मछलियों को छोड़ दिया गया था जो इस पूरे मामले की सरगना थी, अब फिर श्री टेंपल के नाम से नई संस्था ने ठगी की है।



ऑनलाइन प्रसाद बुक कराने में के लिए वेबसाइट पर श्री टेंपल नाम की संस्था पर जब एक श्रद्धालु ने प्रसाद के लिए रिक्वेस्ट की तो उससे आधा किलो लड्डू प्रसाद के 492 वसूले गए जबकि इस प्रसाद की कीमत मात्र 130 रुपए है। यह तो एक श्रद्धालु है जो जागरूक निकला और उसने प्रशासक महाकाल मंदिर गणेश धाकड़ को शिकायत की। उसने बताया कि ऑनलाइन प्रसाद के नाम पर मेरे ज्यादा पैसे लिए गए, इस बात को गंभीरता से लेते हुए महाकाल मंदिर प्रशासक ने महाकाल थाने में संबंधित मामले में एफआईआर करवाई है। अब महाकाल पुलिस इस मामले में साइबर सेल से वेबसाइट संचालित करने वाले व्यक्ति का नाम पता लगाएगी और उस पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। लेकिन इस मामले में यह व्यक्ति किस व्यक्ति के संरक्षण में काम करता था, यह भी जांच की जाए क्योंकि पहले भी भस्मी और प्रसाद ज्यादा दामों पर बेचने का मामला चला था और इस मामले में बड़े बड़े नाम सामने आए थे लेकिन बाद में यह मामला ठंडे बस्ते में चला गया। ऐसा ही इस मामले में ना हो जाए इसके लिए कलेक्टर और पुलिस को गंभीरता से जांच करना चाहिए।

Share:

वायरल बुखार की चपेट में आईं प्रियंका गांधी, अचानक टालना पड़ा मुरादाबाद का दौरा

Mon Nov 15 , 2021
मुरादाबाद। कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी का सोमवार को मुरादाबाद का प्रस्तावित दौरा अचानक टल गया। प्रियंका के वायरल बुखार की चपेट में आने को दौरा टलने की वजह बताया गया है। उन्हें यहां रामलीला मैदान में कांग्रेस पदाधिकारी प्रतिज्ञा सम्मेलन को संबोधित करना था। इस सम्मेलन में पश्चिमी उत्तर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved