तेहरान। ईरान (Iran) में मेथनॉल युक्त जहरीला मादक पेय पदार्थ (Poisonous alcoholic beverages containing methanol) पीने से कम से कम 26 लोगों की मौत (Died) हो गई है। सरकारी मीडिया ने इस बारे में जानकारी दी है। जानकारी के मुताबिक, बुधवार देर रात बताया कि जहरीले मेथनॉल के कारण उत्तरी प्रांतों माजंदरान और गिलान तथा पश्चिमी प्रांत हमादान के विभिन्न शहरों और कस्बों में पुरुषों और महिलाओं की मौत हो गई। आईआरएनए ने कहा कि जहरीली शराब के कारण सैकड़ों लोगों को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है। रिपोर्ट में मादक पेय का स्रोत स्पष्ट नहीं था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved