• img-fluid

    इंदौर में 52 में से 26 जोड़ी ट्रेनें शुरू

  • March 08, 2021

     

    • आज से 5-6 नंबर प्लेटफार्म पर आएगी ट्रेन, लेकिन दो गेट बंद है स्टेशन के

    इन्दौर। इंदौर रेलवे स्टेशन (Railway stations) से आधी ट्रेनें शुरू हो गई हैं और लगभग हर शहरों के लिए कनेक्टिविटी (connectivity) मिलना शुरू हो गई है। आज से ट्रेनों (trains) के संचालन के लिए 5 और 6 नंबर प्लेटफार्म भी खोला जा रहा है। फिलहाल यहां से 1 ही ट्रेन का संचालन किया जाएगा, क्योंकि स्टेशन के सामने अभी निगम द्वारा सडक़ नहीं बनाई गई है और दो गेट तो बंद ही पड़े हुए हैं।


    इंदौर से ट्रेनों का संचालन शुरू हुए 6 महीने हो गए हैं। लॉकडाउन (lockdown) के पहले इंदौर के सभी 6 प्लेटफार्म से 52 जोड़ी ट्रेनों का संचालन किया जाता था। अभी फिलहाल 26 जोड़ी ट्रेनें संचालित की जा रही है, जिसमें लगभग सभी प्रमुख शहरों के लिए रेल कनेक्टिविटी मिलना शुरू हो गई है। इन ट्रेनों को अभी 1 से 4 नंबर प्लेटफार्म से ही संचालित किया जाता रहा है, लेकिन जैसे-जैसे टे्रनों की संख्या बढ़ रही है, उससे अब प्लेटफार्म की आवश्यकता बढऩे लगी है और आज से 5-6 नंबर प्लेटफार्म को खोला जा रहा है। आज सुबह इस पर बिलासपुर से आने वाली नर्मदा एक्सप्रेस को लिया गया। शाम को इसी प्लेटफार्म से यह ट्रेन जाएगी। फिलहाल रेलवे इस प्लेटफार्म से एक ही ट्रेन चलाएगा, क्योंकि सडक़ से स्टेशन के अंदर आने के लिए जो द्वार बने हुए हैं, उन पर निगम द्वारा मटेरियल पटक दिया गया है और सडक़ बनाने का काम चल रहा है। अगर यहां से दूसरी ट्रेनों को चलाया जाता है तो भीड़ बढ़ेगी और गेट बंद होने के कारण यात्री परेशान होंगे।

    Share:

    ISL-7-सेमीफाइनल-1, सेकेंड लेग : Mumbai City की नजरें पहले फाइनल पर

    Mon Mar 8 , 2021
    गोवा। मुम्बई सिटी एफसी हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) (ISL-7) में अब तक एक बार भी फाइनल में नहीं पहुंची है। पहली बार लीग विनर्स शील्ड का खिताब जीतने वाली मुम्बई सिटी एफसी (Mumbai City FC) की नजरें पहली बार आईएसएल (ISL) के फाइनल में पहुंचने पर लगी हुई है। मुम्बई सिटी एफसी को अब […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved