• img-fluid

    बंगाल में 26 की बिजली गिरने से मौत, मौसुनी-सागर इलैंड से निकाले गए 20 हजार लोग

  • June 08, 2021

    नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में मानसून (Monsoon) आ चुका है और बारिश शुरु हो चुकी है ।पश्चिम बंगाल में भारी बारिश के दौरान बिजली गिरने से 3 जिलों में 26 लोगों की मौत हो गई है। हुगली में 11, मुर्शिदाबाद में 9, पूर्वी और पश्चिम मिदनापुर और बांकुरा में 2-2 लोगों की मौत हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के परिवार वालों को दो लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है। इस बीच भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department- IMD) ने अगले 24 घंटे के लिए बंगाल में भारी बारिश के आने की संभावना के चलते अलर्ट जारी कर दिया है। इसके बाद प्रशासन ने मौसुनी और सागर आइलैंड से तकरीबन 20 हजार लोगों को निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है।


    सप्ताह के अंत तक पूर्वी राज्यों ओडिशा (Odisha) और पश्चिम बंगाल( West Bengal) में भारी बारिश की संभावना है। वहीं, 11 जून के आसपास बंगाल की उत्तरी खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने का अनुमान है।ऐसे में आईएमडी (IMD) का अनुमान है कि कम दबाव वाले क्षेत्र के प्रभाव में ओडिशा, पश्चिम बंगाल और झारखंड के  कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। इस आशंका को देखते हुए बंगाल (Bengal) राज्य सरकार ने अब तक मौसुनी और सागर द्वीप समूह से लगभग 20,000 लोगों को निकाला है। सुंदरबन और बंगाल के तटीय जिले, जो पहले ही चक्रवात यास से तबाह हो चुके हैं वहां रेस्क्यू (rescue) और रिलीफ टीम( relief team) को स्टैंड बाय पर रखा गया है।

    कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना

    अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वी भारत के राज्यों, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, गोवा और तेलंगाना में भी भारी बारिश की संभावना है। सोमवार को पश्चिम बंगाल, सिक्किम समेत पूर्वोत्तर भारत के कई राज्यों और मराठवाड़ा में कई जगह भारी बारिश हुई है।

    Share:

    बेटे ने मांगी खिलौने वाली कार, पापा ने बना डाली Lamborghini

    Tue Jun 8 , 2021
    वियतनाम। लैंबॉर्गिनी (Lamborghini) दुनिया की सबसे महंगी कारों में से एक है. कार बहुत महंगी होने के कारण ही यह दुनिया में बहुत कम लोगों के पास है. इस कार का मालिक होना अभी भी औसत व्यक्ति की पहुंच से बाहर है. कुछ कार प्रेमी इतने दीवाने होते हैं कि वे जो चाहते हैं उसे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved