• img-fluid

    सूर्यनगरी सुपरफास्ट ट्रेन हादसे में 26 घायलों को तुरंत दे दिया गया मुआवजा

  • January 02, 2023


    पाली । रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव (Railway Minister Ashwani Vaishnav) के निर्देश के बाद (After the Instructions) राजस्थान के पाली जिले में (In Pali District of Rajasthan) बीती रात हुए (Happened Last Night) सूर्यनगरी सुपरफास्ट ट्रेन हादसे में (In the Suryanagari Superfast Train Accident) 26 घायलों (26 Injured) को तुरंत मुआवजा भी दे दिया गया (Were Given Immediate Compensation) । बीती रात सूर्यनगरी सुपरफास्ट ट्रेन पटरी से उतर गई थी, जिसमें 3 डिब्बे पलट गए थे और 11 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। इसमें करीब 26 लोगों के घायल हुए है। मौके पर पहुंची रेलवे की टीम ने राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया था।


    अब रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने घायलों के लिए मुआवजा राशि की घोषणा की है जिसमें गंभीर रूप से घायल को 1 लाख और मामूली रूप से घायल को 25000 रूपए की राशि रेलवे की तरफ से दी जा रही है। रेल मंत्रायल से मिली जानकारी के मुताबिक रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के निर्देश के बाद हादसे में घायल हुए 26 लोगों को तुरंत मुआवजा भी दे दिया गया। हादसे में कुल 26 लोग घायल हुए। पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में सोमवार सुबह भर्ती 17 मरीजों को मौके पर ही मुआवजा राशि दी गई। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। ट्रेन में कुल 26 डिब्बे थे।हादसा इतना भीषण था कि ट्रेन के डिब्बे की लोहे की चादर बाहर निकल आई।

    दरअसल राजस्थान में पाली जिले के बोमादडा गांव के पास सोमवार सुबह करीब साढ़े 3 बजे सूर्यनगरी सुफरफास्ट ट्रेन पटरी से उतर गई। ट्रेन के 3 डिब्बे पलट गए, जबकि 11 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में फिलहाल किसी की जान जाने की खबर नहीं है। 26 यात्री घायल हुए हैं, इसमें चार स्काउट स्टूडेंट शामिल हैं।यात्री इंदूदेवी के पैर में फ्रेक्च र हो गया। उन्हें गंभीर घायल मानते हुए रेलवे ने 1 लाख रुपए दिए और शेष मामूली घायलों को 25-25 हजार रुपए मुआवजे के रूप में दिए गए। जो यात्री प्राथमिक उपचार के बाद घर चले गए हैं, उन्हें भी रेलवे की और से मुआवजा दिया जा रहा है।

    Share:

    ”क्या चाहते हो हमारा बच्चा भी सुसाइड कर ले?” - शीजान खान की मां

    Mon Jan 2 , 2023
    नई दिल्ली । तुनिषा शर्मा की मौत के मामले में (In the Death of Tunisha Sharma) शीजान खान की मां (Sheezan Khan’s Mother) ने तुनिशा की मां वनिता शर्मा (Tunisha’s Mother Vanita Sharma) से कहा- एक बच्ची चली गई (A Baby Girl Gone) आप क्या चाहते हो (Do You Want) हमारा बच्चा भी सुसाइड कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved