पटना । बिहार में बाढ़ का कहर जारी है, लाखों की आबादी बाढ़ से प्रभावित है और कई लोगों की हर दिन डूबने से मौत हो रही है. यहां उत्तर बिहार में बाढ़ और पानी भरे गड्ढों में डूबने से बुधवार सुबह तक 26 लोगों की मौत हो गई. जिसमें कि मुजफ्फरपुर में अलग-अलग हादसों में नौ लोग डूब गये तो वहीं पूर्वी चम्पारण में डूबने से 11 लोगों की जान चली गई. समस्तीपुर और दरभंगा में भी डूबने से तीन-तीन लोगों की मौत हो गई.
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्वी चम्पारण के संग्रामपुर में अमीचन्द स्वर्णकार, सोनालाल मुखिया , तेतरिया में ढोढ़ाई बैठा, ताजपुर सरैया के ताहिर मियां, हनुमान नगर के बबलू कुमार और पताही के रामपुर मनोरथ गांव में विकास गिरि की बाढ़ी की पानी में डूबने से मौत हो गई.
वहीं तुरकौलिया मन में डूबने सेराज आलम(13) और सुगौली की माली पंचायत के बेल टोला गांव में शौच के लिए निकले किशुन सहनी की डूबने से मौत हो गयी.मुजफ्फरपुर में डूबने से मां-बेटी समत छह लोगों की मौत हो गई. मीनापुर में दो लोगों, सकरा में वैशाली की मां-बेटी और मनियारी के कदाने नदी में छात्र बह गया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved