उज्जैन। उज्जैन जिले (Ujjain District) के 26 बच्चे यूक्रेन में फंसे हैं। वहां युद्ध आरंभ होते ही इन बच्चों के परिजन चिंतित हो गए हैं। यह सभी गुरूवार को उज्जैन में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) से मिलने कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे लेकिन प्रोटोकाल के कारण मिल न सके।
बता दें कि उज्जैन जिले के जो बच्चे वहां पर अध्ययनरत है, उनमें से आकाश भार्गव,प्रभव परमार,विनित मुसले, मानसी दुबे, धरती पटेल, मोहिनी सिंह, नयन जोशी, सलोनी शर्मा, आशी शर्मा, ओपिली जैन, अनुष्का यादव के परिजन मकोडिय़ा आम स्थित शिलान्यास समारोह स्थल पर पहुंचे ओर मुख्यमंत्री से मिलना चाहा,ताकि उनके बच्चों को उज्जैन लाया जा सके। मौके पर पुलिस ने प्रोटोकाल का हवाला देते हुए मिलने से रोका। एक बच्ची के पिता संजयसिंह ने कहाकि परिजनों ने डीएसपी सुरेद्रपालसिंह को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा।एजेंसी
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved