• img-fluid

    पहले दिन दोपहर 3 बजे तक 26 आवेदन वितरित

  • June 12, 2022

    नागदा। नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के साथ नगरीय निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है। पहले दिन शनिवार को तहसील कार्यालय में नामांकन फार्म लेने वालों की गहमा-गहमी रही। दोपहर 3 बजे तक 26 ने फॉर्म लिए। हालांकि एक भी फार्म रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग कार्यालय में जमा नहीं हुआ है।


    पहले दिन वार्ड नंबर 35, 3, 31, 34, 31, 12, 22, 23, 7, 3, 25, 23, 12, 24, 13, 1, 16, 35, 10 से फार्म लिए गए। इनमें वार्ड नंबर वार्ड 3, 12, 7, 25, 24 से दो-दो फार्म लिए गए हैं। नामांकन प्रक्रिया के साथ वार्ड आरक्षण व मतदान केंद्रों की सूची का प्रकाशन भी कर दिया गया है। कुल 36 वार्डों के लिए 96 मतदान केंद्रों पर वोटिंग होगी। कुल 77 हजार 225 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें 39 हजार 285 पुरुष व 37 हजार 929 महिला मतदाता है। 18 जून नामांकन फार्म जमा करने की आखिरी तारीख है। 20 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 22 जून दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी के बाद इसी दिन प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे।

    Share:

    शुरुआती बरसात में ही बिजली कंपनी के मेंटेनेंस की पोल खुली

    Sun Jun 12 , 2022
    आगर रोड, देवास रोड, इंदौर रोड और मक्सी रोड सहित दर्जनों इलाकों में घंटों बिजली गुल रही-रात 3 बजे तक कई क्षेत्रों में बिजली बहाल नहीं हुई उज्जैन। विद्युत मंडल द्वारा 16 जून तक शहर में संधारण और मेंटेेनेंस का शेड्यूल जारी किया गया है। इसके तहत रोजाना कई कॉलोनियों की तय दिन के हिसाब […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved