
नई दिल्ली । 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी (26/11 Mumbai Terror attack Accused) तहव्वुर हुसैन राणा (Tahawwur Hussain Rana) को अमेरिका से प्रत्यर्पण कर भारत लाया गया (Extradited from the US to India) । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में राणा को गुरुवार दोपहर बाद करीब पौने तीन बजे दिल्ली एयरपोर्ट लाया गया, जहां उसे कड़ी सुरक्षा के बीच विशेष स्थान पर रखा गया है।
सूत्रों के अनुसार, अब तहव्वुर राणा की औपचारिक गिरफ्तारी की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। सुरक्षा एजेंसियों ने राणा की मौजूदगी को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को अभूतपूर्व रूप से सख्त कर दिया है। उसकी कस्टडी के दौरान किसी भी संभावित खतरे को भांपते हुए सुरक्षा एजेंसियां पूरी सतर्कता बरत रही हैं। एनआईए को उम्मीद है कि तहव्वुर राणा की गिरफ्तारी और उससे पूछताछ से 26/11 हमले की साजिश के कई अहम और गहरे पहलू सामने आ सकते हैं। इससे पाकिस्तान में बैठे आतंक के आकाओं की भूमिका और नेटवर्क को बेनकाब करने में मदद मिल सकती है।
गौरतलब है कि तहव्वुर राणा, पाकिस्तानी-अमेरिकी आतंकी डेविड हेडली का करीबी माना जाता है और उसी के जरिए उसने हमले की तैयारी में अहम भूमिका निभाई थी। 26/11 मुंबई हमला भारत के इतिहास में सबसे बड़े आतंकी हमलों में से एक था, जिसमें 10 आतंकवादियों ने मुंबई के कई प्रमुख स्थानों पर हमला किया था। इस हमले में 166 लोग मारे गए थे और सैकड़ों घायल हुए थे। इस मामले की जांच एनआईए कर रही है और अब नरेंद्र मान इस मुकदमे को अदालत में आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी संभालेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved