img-fluid

25वां नेशनल स्‍पोर्टस टाइम्स अवॉर्ड 25 सितंबर को

August 30, 2020

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 25वें नेशनल स्पोट्र्स टाइम्स (एनएसटी) खेल अवॉर्ड समारोह का आयोजन आगामी 25 सितम्बर को कोविड-19 नियमों के तहत किया जाएगा। इस समारोह में देश-प्रदेश के 25 खिलाडिय़ों को सम्मानित किया जाएगा। यह जानकारी आयोजन सचिव इंद्रजीत मौर्य ने रविवार को मीडिया को दी।

उन्होंने बताया कि मौर्य ने बताया कि खेल समारोह में स्पोट्र्स मैन ऑफ द ईयर, श्रेष्ठ खिलाड़ी, प्रतिभा खिलाड़ी, खेल रत्न, लाइफ टाइम, प्रशिक्षक, खेल प्रमोटर, खेल पत्रकार एवं खेल संस्थानों स्कूल, कॉलेज एवं क्लब को अवॉर्ड दिया जाएगा। कार्यक्रम में खिलाडिय़ों को अवॉर्ड, सम्मान पत्र, शाल, श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस खेल कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य खेलों-खिलाडिय़ों को बढ़ावा देना रहता है। जिसे हम पिछले 24 वर्षों से निरंतर आयोजित कर रहे हैं। कार्यक्रम में देश के करीब एक हजार से अधिक नामी-गिरामी खिलाडिय़ों को अब तक सम्मानित किया जा चुका है। यह समारोह खेल-खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन देने के तहत 1996 में शुरू किया गया था, जो आज तक निरंतर जारी है। गत वर्ष समारोह में पूर्व हॉकी ओलंपियन राजिंदर सिंह, शूटिंग स्टार एश्वर्य प्रातप सिंह सहित कुल 30 खिलाडिय़ों को सम्मानित किया गया था।

Share:

जम्मू-कश्मीर के नाम दर्ज हुआ यह राष्ट्रीय पुरस्कार

Sun Aug 30 , 2020
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले ने जीविका पहल के क्रियान्वयन को लेकर राष्ट्रीय जल नवोन्मेष सम्मेलन 2020 में एक राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त किया है. बता दें कि उपायुक्त पीयूष सिंगला ने जीविका पहल की संकल्पना दी थी और इसका लक्ष्य कुशल जलोपयोग बढ़ाने के लिए बहुआयामी रणनीति बनाना और जिले के खासकर छोटे एवं सीमांत […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved