भोपाल। मध्यप्रदेश में लम्बे समय के बाद कोरोना के नये मामलों में वृद्धि देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 257 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 04 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या दो लाख 59 हजार 128 और मृतकों की संख्या 3850 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग (Health Department) द्वारा शनिवार देर शाम जारी कोरोना से संबंधित हेल्थ बुलेटिन (में दी गई। नये मामलों में इंदौर-131, भोपाल-32, बैतूल-13 के अलावा अन्य जिलों में 10 से कम मरीज मिले हैं। इनमें 24 जिले ऐसे हैं, जहां आज नये प्रकरण शून्य रहे।
राज्य में आज कोरोना (Corona)से चार मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में इंदौर के दो और खरगौन व राजगढ़ के एक-एक मरीज शामिल हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 3846 से बढ़कर 3850 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर के 929, भोपाल 618, ग्वालियर-230, जबलपुर-252, खरगौन-108, सागर-151, उज्जैन 104, रतलाम-82, धार-58, रीवा-35, होशंगाबाद-61, शिवपुरी-30, विदिशा-71, नरसिंहपुर-30, सतना-42, मुरैना-29, बैतूल-76, बालाघाट-14, शहडोल-30, नीमच-37, देवास-27, बड़वानी-31, छिंदवाड़ा-46, सीहोर-48, दमोह-93, मंदसौर-35, झाबुआ-27, रायसेन-46, राजगढ़-69, खंडवा-63, कटनी-19, हरदा-36, छतरपुर-32, अनूपपुर-15, सीधी-13, सिंगरौली-26, दतिया-20, शाजापुर-22, सिवनी-10, भिण्ड-10, गुना-26, श्योपुर-16, टीकमगढ़-27, अलीराजपुर-16, उमरिया-18, मंडला-10, अशोकनगर-17, पन्ना-04, डिंडौरी-01, बुरहानपुर-27, निवाड़ी-03 और आगरमालवा-10 व्यक्ति शामिल है।बुलेटिन में राहत की खबर यह है कि राज्य में अब तक 2,53,284 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें 213 मरीज शनिवार को स्वस्थ हुए। अब प्रदेश में कोरोना के सक्रिय प्रकरण 1,994 हैं।मप्र में आज 9,940 हितग्राहियों को लगे कोरोना के टीके मप्र में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) का दूसरा चरण जारी है। दूसरे चरण में शनिवार को राज्य के 532 केन्द्रों पर 9,940 हितग्राहियों को कोरोना के टीके लगाए गए। इस प्रकार अब तक राज्य में कुल छह लाख 40 हजार 422 हितग्राहियों का टीकाकरण हो चुका है। इनमें पहले चरण के 3,49,880 (Health Workers) दूसरे चरण के 2,90,542 (Front Line Workers) हितग्राही शामिल हैं।
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की आगामी फिल्म ‘अतरंगी रे’ जल्द ही दर्शकों के सामने होगी। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ बॉलीवुड की चुलबुली अभिनेत्री सारा अली खान और साउथ फिल्मों के सुपरस्टार धनुष मुख्य भूमिका में हैं। हाल ही में निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा की है। फिल्म समीक्षक तरण […]