img-fluid

लॉकडाउन का पालन कराने 2500 पुलिस जवान सड़कों पर

July 25, 2020

  • एसएएफ और क्यूआरएफ का बल भी तैनात, सिर्फ इमरजेंसी सेवाओं को छूट
  • लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निपट रही पुलिस

भोपाल। राजधानी में आज से आगामी दस दिनों तक टोटल लॉक डाउन रहेगा। पुलिस ने टोटल लॉक का सख्ती से पालन कराने के लिए 2500 जवानों को सड़कों पर तैनात किया है। जिसमें एसएएफ और क्यूआरएफ का बल भी शामिल है। सड़कों पर तफरी कर रहे आवारा तत्वों के खिलाफ लॉक का उल्लंघन का प्रकरण दर्ज किया जा रहा है। शनिवार को पुलिस ने शासकीय आदेश उल्लंघन के आधा सैकड़ा से अधिक प्रकरण दर्ज किए हैं। एएसपी रजत सक्लेचा के अनुसार लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए 2500 पुलिस जवान शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर तैनात किए गए हैं। इसी के साथ थाना पुलिस भी अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार भ्रमण कर रही है। यातायात पुलिस भी सड़कों पर तैनात है और वीडीपी पोर्टल के माध्यम से फर्जी नंबर लगे वाहनों की तजदीक कर रही है। राजधानी में कुल 162 पाइंट लगाकर चैकिंग की जा रही है। शहर के 12 आउटरों पर नाकाबंदी की गई है। जिससे बाहरी वाहन शहर की सीमा में प्रवेश न करें। एएसपी ने बताया कि लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निपटा जा रहा है। शनिवार की दोपहर तक आधा सैकड़ा से अधिक लॉक डाउन का उल्लंघन करने के प्रकरण दर्ज किए जा चुके हैं। उल्लेखनीय है कि शनिवार सुबह से ही भोपाल की सड़कों पर पूरी तरह से सन्नाटा था। तमाम बाजार और मुख्य मार्ग पूरी तरह से सूने थे। इक्का दुक्का वाहन सवार ही सड़कों पर नजर आ रहे थे। जिन्हें पुलिस रोककर इमरजेंसी होने की तजदीक के बाद छोड़ रही थी।

Share:

वाणिज्यकर की टीम ने छापे मारी में किए थे ब्लेंक चेक चोरी

Sat Jul 25 , 2020
दस साल बाद तत्कालीन आयुक्त पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज भोपाल। शहर के जाने-माने रिलायबल ग्रुप पर वाणिज्य कर विभाग के अफसरों की अगुवाई में छापेमारी की गई थी। रेड में शामिल उपायुक्त ने उस दौरान दो ब्लैंक चैक चोरी कर लिए थे। दस साल बाद 2018 में जब यह चेक बैंक में लगाए गए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved