चंडीगढ़: चंडीगढ़ में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां कार्मल कॉन्वेंट स्कूल में एक बड़ा पेड़ टूटकर गिर गया. बताया जा रहा है कि ये 250 साल पुराना हेरिटेज पेड़ था. पेड़ गिरने से कई बच्चे इसकी चपेट में आ गए. एक बच्चे की हादसे में जान चली गई. वहीं, 13 के घायल होने की खबर है. घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि सेक्टर 9 स्थित कार्मल कॉन्वेंट स्कूल में ये हादसा हुआ. हादसा लंच टाइम में हुआ. उस वक्त पेड़ के पास कई बच्चे मौजूद थे. अचानक पेड़ गिरने से कई बच्चे इसकी चपेट में आ गए. घायल बच्चों को जीएमएसएच-16 में भर्ती करवाया गया है. 3 बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
70 फीट ऊंचा था पेड़
कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल में एक हेरिटेज पीपल का पेड़ था, जो शुक्रवार को गिर गया. ये पेड़ करीब 250 साल पुराना और 70 फीट ऊंचा था. वहीं हादसे की सूचना मिलते ही अभिभावक भी स्कूल पहुंच गए हैं. अभिभावकों ने गेट पर जमकर हंगामा किया. वहीं स्कूल में राहत व बचाव का कार्य चल रहा है. पुलिस के साथ प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. बता दें कि गर्मी की छुट्टियां खत्म होने के बाद एक जुलाई से दोबारा स्कूल शुरू हुए हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved