img-fluid

इंदौर में इलाज के लिए 1250 परिवारों को गोद लिया 250 डॉक्टर्स ने

March 24, 2024

सरकारी योजना के नियम के चलते

इंदौर। सरकार की योजना के नियम अनुसार इंदौर के एक निजी मेडिकल कालेज (private medical college) के 250 डॉक्टर्स ने आसपास के लगभग 8 गांव के 1250 परिवारों को गोद लिया है। जिन परिवारों को गोद लिया है, इनके लगभग 6000 सदस्यों की स्वास्थ्य से सम्बंधित जांचें और इलाज 5 साल तक मुफ्त किया जाएगा।


डॉक्टर जयश्री तापडिय़ा (Dr. Jayashree Tapdia) ने बताया कि श्री अरबिंदो अस्पताल द्वारा 8 गांवों के लगभग 6000 ग्रामीणों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच कर, जरूरी चिकित्सकीय सुविधा प्रदान जाएगी। नि:शुल्क इलाज का यह सिलसिला 5 वर्षों तक चलेगा। डॉक्टर तापडिय़ा के अनुसार केंद्र सरकार के नेशनल मेडिकल कमीशंस (एनएमसी) के फैमिली एडॉप्शन प्रोग्राम के तहत श्री अरबिंदो मेडिकल कॉलेज द्वारा मरीजो को गोद लिया गया है।

इन गांवों के परिवारों को गोद लिया
लगभग ढाई सौ मेडिकल स्टूडेंट्स ने राजोदा, बालोदा, तिलोदा, खंडबाडोलिया, शहादा, लक्ष्मणखेड़ी, उगमखेड़ी और कजलाना गांवों के 1250 परिवारों के लगभग 6000 सदस्यों को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए गोद लिया है।

मिलेंगी अनेक चिकित्सकीय सुविधाएं
फाउंडर चेयरमैन डॉ. विनोद भंडारी ने बताया कि राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग की स्थापना मुख्य रूप से चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में सुधार लाने के लिए की गई थी। इसके तहत मेडिकल कॉलेजों के प्रथम वर्ष के प्रत्येक स्टूडेंट को ग्रामीण इलाकों के पांच-पांच गरीब परिवारों को गोद लेकर एमबीबीएस कोर्स पूरा होने तक उन परिवारों के सभी सदस्यों की स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकताओं का पूरा ध्यान रखना होता है।

Share:

चुनावों की घोषणा के साथ ही वाहनों का अधिग्रहण शुरू

Sun Mar 24 , 2024
प्रशासन ने सेक्टर्स ऑफिसर्स के लिए मांगीं 32 कारें, परिवहन विभाग ने अधिग्रहित कर सौंपी इन्दौर। देश में चुनावों की घोषणा के साथ ही इसकी तैयारियां भी शुरू हो चुकी है। चुनाव कार्यों के लिए वाहनों की अधिग्रहण भी शुरू हो गया है। जिला प्रशासन (district administration) द्वारा परिवहन विभाग (transport Department) से हाल ही […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved