• img-fluid

    देश में इन चार राज्‍यों के साथ इस union territory  में होंगी 250 कंपनियां तैनात

  • February 21, 2021

    नयी दिल्ली । केंद्र सरकार (central government) ने चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश (UT) union territory में होने वाले विधानसभा चुनावों (assembly elections) में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) Central Armed Police Force (CAPF) की करीब 250 कंपनियों (250 companies) को तैनात करने का फैसला किया है। सुरक्षा से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। एक कंपनी में करीब 100 या उससे अधिक जवान होते हैं तथा इस प्रकार 25,000 से अधिक जवानों को चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए तैनात किया जाएगा।

    देश के चार राज्यों पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु और केरल तथा एक केंद्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी में अप्रैल और मई में विधानसभा चुनाव होने हैं।आधिकारिक सूत्र के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) , सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 250 कंपनियों को चुनावों में तैनात होने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिये हैं।

    अधिकारी ने बताया कि इन राज्यों में से पश्चिम बंगाल में सीएपीएफ की सबसे अधिक 125 कंपनियां तैनात की जायेंगी। इसके बाद तमिलनाडु में 45, असम में 40, केरल में 30 और पुड्डुचेरी में 10 कंपनियां तैनात की जायेंगी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में हाल में चुनाव आयोग और केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारियों के बीच हुई बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया।

    केंद्रीय बलों में सबसे अधिक सीआरपीएफ की 85 कंपनियां, इसके बाद बीएसएफ की 60 कंपनियां, और आईटीबीपी की 40 कंपनियां शामिल हैं। बाकी बल सीआईएसएफ और एसएसबी से लिये जायेंगे। करीब 75 कंपनियां रिजर्व के तौर पर रखी जायेंगी जिनका इस्तेमाल आपात स्थिति में किया जाएगा।

    Share:

    Bihar board 10th exam देने आई महिला को हुई प्रसव पीड़ा, बेटे का नाम रखा 'इम्तिहान'

    Sun Feb 21 , 2021
    पटना । बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा (Bihar board 10th exam) चल रही है, जिसमें बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स शामिल हो रहे हैं। इसी बीच मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) के एमडीडीएम कॉलेज सेंटर (MDDM College Center) पर मैट्रिक की परीक्षा (Matriculation examination) देने आई एक महिला अचानक प्रसव पीड़ा से कराहने लगी। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved