img-fluid

विजय दिवस के 25 साल पूरे, आज द्रास पहुंचेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

July 26, 2024

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज 25वें कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) के मौके पर द्रास में कारगिल युद्ध स्मारक (Kargil War Memorial) पहुंचेंगे. इस दौरान पीएम मोदी 1999 में भारत-पाकिस्तान की जंग के समय अपने प्राणों की आहुति देने वाले बहादुर जवानों को श्रद्धांजलि देंगे. प्रधानमंत्री सुबह करीब 9.20 बजे कारगिल युद्ध स्मारक पहुंचेंगे. पीएम मोदी आज लद्दाख के द्रास में कारगिल वॉर मेमोरियल का भी दौरा करेंगे. बता दें कि द्रास केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के कारगिल जिले में बसा कस्बा है. इसे लद्दाख का प्रवेश द्वार भी कहा जाता है.


कारगिल युद्ध के जांबाजों की याद में आज द्रास में कार्यक्रम होना है. बता दें कि हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है. लेकिन इस बार कारगिल दिवस की रजत जयंती (25 साल) होने के कारण यह कार्यक्रम खास है. इसमें बड़ी संख्या में कारगिल युद्ध के दौरान अपने प्राण न्यौछावर करने वाले बहादुरों के परिजन, वीरता पुरस्कार विजेता और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे.

इस अहम परियोजना का करेंगे शिलान्यास

पीएम मोदी आज रणनीतिक रूप से अहम शिंकुन ला सुरंग परियोजना का पहला विस्फोट करेंगे. PMO की तरफ से जारी बयान के मुताबिक यह परियोजना लेह को सभी मौसम में संपर्क प्रदान करेगी. बता दें कि पूरी हो जाने के बाद यह दुनिया की सबसे ऊंची सुरंग होगी. यह परियोजना 4.1 किमी लंबी है. इसका निर्माण निमू –पदुम – दारचा रोड पर करीब 15,800 फीट की ऊंचाई पर किया जाना है. प्रोजेक्ट पूरा होने पर यह दुनिया की सबसे ऊंची सुरंग होगी. शिंकुन ला सुरंग रणनीतिक लिहाज से भी काफी अहम बताई जा रही है. इससे सशस्त्र बलों और उपकरणों की तेज और कुशल आवाजाही सुनिश्चित हो सकेगी.

क्यों मनाया जाता है कारगिल दिवस?

बता दें कि पाकिस्तान के साथ हुई कारगिल जंग 3 मई 1999 से 26 जुलाई 1999 तक लड़ी गई थी. 26 जुलाई को भारतीय सेना ने जीत हासिल की थी. तब से इस तारीख को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है. 1999 से पहले भारत और पाकिस्तान के बीच एक समझौता हुआ था कि दोनों ही देश के सैनिक सर्दियों में उन इलाकों में अपने जवानों की तैनाती नहीं करेंगे, जहां पर बर्फ जमा होगी.

खड़गे ने किया शहादत को सलाम

527 जवानों ने दिया था बलिदान

पाकिस्तान के साथ हुए समझौते का भारत ने तो इस समझौते का पालन किया था, लेकिन पाकिस्तान ने धोखे के तहत सर्दियों में इन पहाड़ियों पर कब्जा कर लिया था. इसमें द्रास, टाइगर हिल और कारगिल समेत कई अहम इलाकों पर वो पहुंच गए थे. करीब 134 किमी के दायरे में पाकिस्तानियों ने अपनी पैठ बना ली थी. कारगिल युद्द के दौरान 3 महीने में भारत ने अपने 527 जवानों को खोया था. इस युद्द में 1363 जवान घायल हुए थे.

Share:

BJP ने दो राज्यों में नियुक्त किए नए प्रदेशाध्यक्ष, अमित शाह के करीबी जायसवाल को बिहार की कमान

Fri Jul 26 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) (Bharatiya Janata Party (BJP) ने दो राज्यों – बिहार और राजस्थान (Bihar and Rajasthan) में नए प्रदेशाध्यक्षों की नियुक्ति (Appointment of new state presidents) की है। भाजपा (BJP) ने बड़ा बदलाव करते हुए बिहार की कमान दिलीप जायसवाल (Dilip Jaiswal) के हाथ में दे दी है। इससे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved