img-fluid

राजस्‍थान में 25 साल की लड़की से गैंगरेप, बांधकर दूसरी मंजिल से फेंका

February 13, 2022

चूरू। राजस्‍थान के चुरू जिले (Churu district of Rajasthan) के धर्मस्तूप पुलिस चौकी (Dharmastupa Police Outpost) से कुछ ही कदमों की दूरी पर दिल्ली की 25 वर्षीय युवती से गैंगरेप (Gang rape) की घटना सामने आई है।
खबरों के अनुसार युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया है। घटना चुरू जिला मुख्यालय के धर्मस्तूप थाने से कुछ ही दूरी पर हुई। दिल्ली में 25 साल की एक लड़की के साथ चार लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. इसके बाद आरोपी ने क्रूरता के नशे को पार कर रस्सी से बांधकर दूसरी मंजिल की खिड़की से बाहर फेंक दिया। गनीमत रही कि रस्सी बिजली के पोल में फंस गई। इस कारण युवती करीब दो घंटे तक बिजली के खंभे से लटकी रही। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को नीचे उतारा। पीड़ित को स्थानीय भारतीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां उसका इलाज चल रहा है।



महिला थाना पुलिस ने इस संबंध में चूरू के इंद्रपुरा निवासी विक्रम सिंह, भवानी सिंह, देवेंद्र सिंह और चैनपुरा के बुल्ला उर्फ सुनील के खिलाफ आईपीसी की संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है की आरोपी भवानी सिंह सरकारी स्कूल में टीचर है। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल मुआयना करा लिया है। वह आरोपियों की तलाश कर रही है।
पुलिस उपाधीक्षक ममता सारस्वत ने बताया कि पीड़िता 25 वर्षीय युवती मूलतया असम की रहने वाली है। वर्तमान में वह दिल्ली में रहती है। उसके मां व भाई असम रहते हैं. वह दिल्ली में छोटा-मोटा काम कर घर चलाती है। पीड़िता ने बताया कि चूरू निवासी सुनील उर्फ राजू ने उसे काम दिलाने का आश्वान देकर चूरू बुलाया था. इस पर वह शुक्रवार को चूरू आ गई थी। बस स्टैंड पर उसे कार सवार एक युवक लेने आया। उसने बताया कि राजू ने उसे लेने के लिये भेजा है. इस पर युवती कार में सवार होकर उसके साथ चली गई. युवक उसे एक कमरे में ले गया और कहा कि सुबह उसे काम दिलवा देंगे।
वहीं पीड़िता ने बताया कि कमरे में विक्रम राजपूत, भवानी, देवेन्द्र सिंह उर्फ बुल्ला और सुनील राजपूत चैनपुरा बड़ा ने शराब पीना शुरू कर दिया. पीड़िता ने कहा कि युवकों से काम दिलाने के लिए कहने पर आरोपी देवेन्द्र सिंह ने धमकाते हुए कहा कि तुझे काम नहीं दिलाएंगे. उसके बाद उसने उससे दुष्कर्म किया. इसके बाद विक्रम और अन्य युवकों ने भी उसके साथ रेप किया. बलात्कार के बाद चारों युवक आपस में झगड़ा शुरू कर दिया।

उसके बाद आरोपियों ने रस्सी से उसके हाथ-पैर बांधकर मकान की दूसरी मंजिल की खिड़की से धक्का दे दिया, लेकिन हाथ में बंधी रस्सी बिजली के खम्भे में अटकने से वह वहां लटक गई और बच गई वह काफी देर तक खंभे पर काफी देर तक उसी हालत में लटकी रही। बाद में किसी तरह से उसने पुलिस को सूचना दी. इस पर पुलिस वहां पहुंची और उसे वहां से नीचे उतारा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share:

टाटा ग्रुप के इस रिटेल स्टॉक ने कर दिया कमाल! 1 लाख रुपये को बना दिया 1 करोड़, एक्सपर्ट हैं बुलिश

Sun Feb 13 , 2022
नई दिल्ली। अगर आप में धैर्य है तो आप शेयर बाजार के करोड़पति भी बन सकते हैं। बाजार में ‘खरीदें, बेचें और भूल जाएं’ की नीति चलती है। निवेशकों को इस फार्मूले से लंबी अवधि में मोटा फायदा हो सकता है। अगर आप भी बाजार से कमाई (earn money form share market) करने की सोच […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved