img-fluid

सीएम के काफिले में 5 के बजाय 25 वाहन, प्रकरण दर्ज

October 20, 2020


इन्दौर। कल मुख्यमंत्री के काफिले में 5 से अधिक वाहन होने पर उडऩदस्ते ने सांवेर थाने में प्रकरण दर्ज कराया है। काफिले में 20 से 25 वाहन थे और रोड शो की अनुमति का उल्लंघन कर कोरोना गाइड लाइन का पालन भी नहीं किया जा रहा था। मुख्यमंत्री की कल पाल कांकरिया में सभा थी। उनका हेलिकाप्टर पहले पाल कांकरिया में ही उतरना था, लेकिन बारिश के कारण वे सांवेर में उतरे और वहां से उन्हें रोड शो के रूप में अजनोद तिराहे तक लाए थे। काफिले में शामिल कई लोगों ने मास्क भी नहीं लगा रखा था। इस मामले में भाजपा महामंत्री दिनेश भावसार पर प्रकरण दर्ज किया गया है।

भाजपा के प्रचार वाहन पर 2 की जगह लगा रखे थे 7 डीजे
वीडियो सर्विलांस टीम-1 के प्रभारी केसरसिंह पटेल ने सांवेर थाने में प्रचार वाहन की शिकायत दर्ज कराई। उसके बाद अनुमति प्राप्तकर्ता विजय व्यास के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया। पटेल ने बताया कि फतेहाबाद रोड पर प्रचार वाहन एमपी13-जीबी-0545 पर 7 डीजे लगे हुए पाए गए, जबकि वाहन पर मात्र 2 लाउड स्पीकर की अनुमति थी। इसको लेकर वीएसटी प्रभारी ने वाहन को जब्त करने के लिए भी कहा है। इसके पहले भी वीएसटी टीम द्वारा कई प्रकरण दर्ज कराए जा चुके हैं। सांवेर में भाजपा और कांग्रेस द्वारा भी लगातार एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत की जा रही है और शिकायत सही होने पर पुलिस प्रकरण दर्ज करने में देर भी नहीं कर रही है।

 

Share:

चुनावी सभा में सीएम ने गिनाए 6 महीने के काम, कमलनाथ पर भी आरोप लगाते रहे

Tue Oct 20 , 2020
सीएम बोले-3 साल में बदल देंगे प्रदेश की तस्वीर और तकदीर सांवेर के पाल कांकरिया में सीएम का दावा इन्दौर। चुनावी प्रचार शुरू होने के बाद दूसरी बार इन्दौर के सांवेर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने पाल कांकरिया में दावा किया कि आने वाले 3 सालों में वे प्रदेश की तस्वीर और तकदीर दोनों बदल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved