इन्दौर। कल मुख्यमंत्री के काफिले में 5 से अधिक वाहन होने पर उडऩदस्ते ने सांवेर थाने में प्रकरण दर्ज कराया है। काफिले में 20 से 25 वाहन थे और रोड शो की अनुमति का उल्लंघन कर कोरोना गाइड लाइन का पालन भी नहीं किया जा रहा था। मुख्यमंत्री की कल पाल कांकरिया में सभा थी। उनका हेलिकाप्टर पहले पाल कांकरिया में ही उतरना था, लेकिन बारिश के कारण वे सांवेर में उतरे और वहां से उन्हें रोड शो के रूप में अजनोद तिराहे तक लाए थे। काफिले में शामिल कई लोगों ने मास्क भी नहीं लगा रखा था। इस मामले में भाजपा महामंत्री दिनेश भावसार पर प्रकरण दर्ज किया गया है।
भाजपा के प्रचार वाहन पर 2 की जगह लगा रखे थे 7 डीजे
वीडियो सर्विलांस टीम-1 के प्रभारी केसरसिंह पटेल ने सांवेर थाने में प्रचार वाहन की शिकायत दर्ज कराई। उसके बाद अनुमति प्राप्तकर्ता विजय व्यास के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया। पटेल ने बताया कि फतेहाबाद रोड पर प्रचार वाहन एमपी13-जीबी-0545 पर 7 डीजे लगे हुए पाए गए, जबकि वाहन पर मात्र 2 लाउड स्पीकर की अनुमति थी। इसको लेकर वीएसटी प्रभारी ने वाहन को जब्त करने के लिए भी कहा है। इसके पहले भी वीएसटी टीम द्वारा कई प्रकरण दर्ज कराए जा चुके हैं। सांवेर में भाजपा और कांग्रेस द्वारा भी लगातार एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत की जा रही है और शिकायत सही होने पर पुलिस प्रकरण दर्ज करने में देर भी नहीं कर रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved