• img-fluid

    राऊ-महू के बीच बिछी दूसरी रेल लाइन पर बहेगा 25 हजार वाट का करंट, पश्चिम रेलवे 1 मई से चार्ज करेगा लाइन

  • April 23, 2024

    इंदौर। पश्चिम रेलवे राऊ-महू के बीच बिछाई गई दूसरी रेल लाइन को 1 मई से चार्ज करने जा रहा है। नई लाइन पर 25000 वाट करंट प्रवाहित करने की तैयारी शुरू हो गई है। रेलवे ने इस संबंध में सार्वजनिक अधिसूचना जारी कर दी है।

    अधिसूचना में बताया गया है कि 9.50 किलोमीटर लंबे सेक्शन को 1 मई से चार्ज माना जाएगा। उसके बाद न तो कोई व्यक्ति रेल लाइन के आसपास कोई काम कर सकेगा, बल्कि लोगों को अन्य सावधानियां भी रखना होंगी। रेलवे ने लाइन चार्ज करने से पहले सभी रेलवे क्रॉसिंग पर सडक़ सतह से 4.78 मीटर ऊंचाई पर बैरियर लगाए हैं, ताकि उससे ज्यादा ऊंचे माल लदे वाहन लाइन के संपर्क में न आ सकें।


    यदि कोई चालक इसका उल्लंघन करता है तो न केवल वाहन में आग लगने का खतरा होगा, बल्कि किसी की जान भी जा सकती है। अग्निबाण ने 22 अप्रैल के अंक में ही बता दिया था कि राऊ-महू दोहरी लाइन के लिए मेगा ब्लॉक की उलटी गिनती शुरू हो गई है। पूरी उम्मीद है कि इस हफ्ते से मेगा ब्लॉक शुरू हो जाए।

    Share:

    ऑस्ट्रेलिया का वीजा नहीं मिला तो कंपनी ने 10 लाख हड़पे, विदेश यात्रा के नाम पर फर्जीवाड़ा

    Tue Apr 23 , 2024
    उपभोक्ता आयोग ने जुर्माना ठोंका, अब आवेदक को ब्याज सहित 14 लाख रुपए लौटाएंगे इंदौर। विदेश यात्रा के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वालों पर अब उपभोक्ता आयोग सख्त हो गया है। इंदौर निवासी परिवार को ऑस्ट्रेलिया का वीजा नहीं मिला तो बुकिंग कैंसिल करने के नाम पर टूरिस्ट कंपनी ने लाखों की जब्ती कर डाली। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved