प्रयागराज (Prayagraj)। उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal murder Case) में अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन (Wife Shaista Parveen) को भी पुलिस ने वांछित पर दिया है। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित (bounty announced) किया गया है। अतीक के बेटे असद पर पहले से ढाई लाख का इनाम है। अब मां-बेटे पुलिस की मोस्ट वांडेट की सूची में शामिल हो गए हैं। इन दोनों की तलाश में पुलिस और एसटीएफ लगी है। शाइस्ता के खिलाफ यह कार्रवाई ढाई लाख के इनामी शूटर साबिर के साथ का एक सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद हुई है। यह फुटेज उमेश पाल की हत्या के पांच दिन पहले की बताई जा रही है। पुलिस इस गैंग के अन्य सदस्यों को ट्रेस करने में जुटी है।
वहीं दूसरी ओर विधायक राजू पाल मर्डर केस (MLA Raju Pal murder case) में फरार आरोपी अतीक अहमद के शूटर अब्दुल कवि पर भी इनाम की राशि बढ़ा दी गई है। कौशाम्बी पुलिस ने अब्दुल कवि पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था। उस पर इनाम की राशि बढ़ाने के लिए आईजी रेंज कार्यालय को प्रस्ताव भेजा गया था। मंगलवार को आईजी ने अब्दुल कवि पर 50 हजार रुपये का इनाम कर दिया। अब्दुल कवि राजू पाल मर्डर केस के अलावा कौशाम्बी में दर्ज आर्म्स एक्ट के मुकदमे में भी वांछित है। उमेश पाल मर्डर केस में भी अब्दुल कवि का नाम सामने आया है। इसी के बाद अब्दुल कवि के खिलाफ तेजी से पुलिस कार्रवाई कर रही है।
उमेश पाल मर्डर केस में इनामी
-अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन- 25 हजार रुपये
-अतीक का बेटा असद- 2.50 लाख रुपये
-शूटर गुलाम – 2.50 लाख रुपये
-शूटर साबिर -2.50 लाख रुपये
-शूटर अरमान- 2.50 लाख रुपये
-बमबाज गुड्डू मुस्लिम-2.50 लाख
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved