• img-fluid

    जेल में बंद डेरा प्रमुख राम रहीम को डाक से भेजी गई 25 हजार राखियां

  • August 20, 2021

    हरियाणा. हरियाणा के रोहतक जिले की सुनारिया जेल सजायाफ्ता डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को लगातार राखियां भेजी जा रही हैं. पिछले 19 दिन में 25 हजार से ज्यादा राखियां डाक से पहुंच चुकी हैं. राम रहीम दुष्कर्म और हत्या मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा है. उधर, हत्या मामले में हिसार की सेंट्रल जेल में उम्रकैद की सजा भुगत रहे करौंथा आश्रम प्रमुख रामपाल के लिए 25 राखियां पहुंची हैं.

    राखी पहुंचाने के लिए रविवार को भी स्पेशल डिलीवरी की सेवा शुरू की गई है. हरियाणा में डाक विभाग के 850 डाकिया और 2,190 ग्रामीण डाक सेवक राखियां पहुंचाने का काम कर रहे हैं. डाकिया राखी पहुंचाने के लिए करीब डेढ़ घंटा ज्यादा यानी शाम 6:30 बजे तक ड्यूटी दे रहे हैं.


    दैनिक भास्कर की खबर के अनुसार, हरियाणा की चीफ पोस्ट मास्टर जनरल रंजू प्रसाद ने बताया कि 1 से 19 अगस्त तक डाक विभाग 2.95 लाख राखियां पहुंचा चुका है, जबकि पिछले साल 2.78 लाख राखियां पहुंचाई थीं. इस बार डाक विभाग की तरफ से पिछले साल की अपेक्षा 25% तक ट्रैफिक बढ़ा है.

    विदेशों में गुरुवार तक 4,125 राखी डाक विभाग की तरफ से पहुंचाई गई है. डाक विभाग की तरफ से 10 ट्रेनों के माध्यम से डाक भेजी जाती है, पर कोरोना काल में 4 ट्रेनें ही चल रही हैं. डाक विभाग ने राखी भेजने के लिए खास लिफाफे रिलीज किए गए थे. अब तक 40 हजार लिफाफे सेल हो चुके हैं.

    Share:

    चार्जशीट दाखिल करते समय प्रत्येक आरोपी को हिरासत में लेना आवश्‍यक नहीं : सुप्रीम कोर्ट

    Fri Aug 20 , 2021
    नई दिल्‍ली । सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) ने कहा है कि चार्जशीट दाखिल (charge sheet filed) करते समय प्रत्येक आरोपी को गिरफ्तार (Arrested) करना आवश्यक नही है। शीर्ष अदालत (Supreme Court) ने कहा है कि सीआरपीसी की धारा-170, चार्जशीट दायर करते समय जांच अधिकारी के लिए सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने का दायित्व नहीं डालता […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved