उज्जैन। कल रात जारी कोरोना बुलेटिन में जिले के 14 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव निकली। इसमें हाल ही में नए बने चिंतामण थाने के टीआई भी संक्रमित पाए गए। उनके पॉजीटिव आते ही थाने का पूरा स्टाफ होम कोरोन्टाईन हो गया। इस्कॉन मंदिर में बाद कोरोना अब बड़ा गणेश मंदिर तक पहुँच गया। यहाँ के पुजारी भी रिपोर्ट में संक्रमित निकले। 80 साल के एक बुजुर्ग की कोरोना उपचार के दौरान कल मौत भी हो गई।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में पिछले 15 दिनों से लगातार मरीजों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। शहर के साथ-साथ अब तहसील के गाँवों में भी कोरोना के नए मरीज मिलते जा रहे हैं। कल रात 384 नमूनों की रिपोर्ट आई इसमें 14 मरीज पॉजीटिव निकले। नए मरीजों में कुछ दिन पहले नए बने चिंतामण थाने के टीआई भी संक्रमित पाए गए। उनकी रिपोर्ट आते ही थाने में तैनात स्टाफ के कुल 25 पुलिसकर्मियों को होम कोरोन्टाईन कर दिया गया। इधर बड़ा गणेश मंदिर में पुजारी भी कोरोना की चपेट में आ गए और इस्कॉन मंदिर के बाद अब बड़ा गणेश मंदिर भी कंटेनमेंट के दायरे में आ गया है। हालांकि इस्कॉन मंदिर जन्माष्टमी के एक दिन पहले कंटेनमेंट से मुक्त हो गया था। इनके अलावा एक महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता भी संक्रमित पाई गई है। ऐसे कुल 10 लोग शहर में पॉजीटिव आए हैं। जबकि कल दिन में अब्दालपुरा निवासी एक बुजुर्ग की आरडी गार्डी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। इन्हें मिलाकर मौत का आंकड़ा अब 76 तक पहुँच गया है। अस्पताल में अभी 175 एक्टिव मरीजों का उपचार चल रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved