• img-fluid

    जांच में फेल हुए दूध और इससे बने उत्पादों के 25 फीसदी नमूने

  • June 08, 2022

    • राज्य खाद्य प्रयोगशाला ने जारी किए खाद्य पदार्थों के 875 नमूनों की रिपोर्ट, जिसमेें 165 गुणवत्ताहीन मिले

    भोपाल। मिलावट से मुक्ति अभियान चलाने के बावजूद मिलावटखोरों की मनमानी जारी है। जिसका अंदाजा राज्य खाद्य एवं औषधि प्रयोगशाला द्वारा जारी खाद्य पदार्थों के सैंपल की जांच रिपोर्ट से लगाया जा सकता है। खाद्य सुरक्षा विभाग ने नवंबर 2020 से मई 2022 तक खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच के लिए एक हजार 190 सैंपल यानी नमूने जब्त किए थे। भोपाल स्थित प्रयोगशाला से 875 सैंपल की रिपोर्ट जारी की गई, जिसमें 165 सैंपल जांच में फेल यानी अमानक पाए गए। जब्त सैंपल में दूध व दूध से बने उत्पादों के 25 फीसदी से ज्यादा नमूनों की रिपोर्ट गुणवत्ताहीन रही। कुल मिलाकर दूध, घी, मावा, पनीर व दूध से निर्मित अन्य उत्पादों में मिलावटखोरी नहीं थम रही है।


    दूध समेत अन्य खाद्य पदार्थों में मिलावट की जा रही है। जिसकी तुलना में शासकीय ठेका दुकानों पर बेची जाने वाली शराब की शुद्धता बरकरार है। खाद्य सुरक्षा विभाग ने देशी व विदेशी शराब के चार सैंपल जब्त किए थे। राज्य स्तरीय प्रयोगशाला की रिपोर्ट में चारों सैंपल गुणवत्तापूर्ण मिले।

    दर्ज कराई जा रही एफआईआर
    खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि मिलावटखोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जा रही है। उक्त अवधि में 43 मिलावटखोरों पर एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है। सात मिलावटखोरों के खिलाफ एनएसए वारंट जारी किया गया। 50 प्रतिष्ठानों को सील कर एक फैक्ट्री पर बुल्डोजर चलाया गया।

    Share:

    बिना स्कैन नहीं होगी रीडिंग

    Wed Jun 8 , 2022
    मीटर में क्यूआर कोड लगाकर लोकेशन पता करेगी बिजली कंपनी कृषि पंप और घरेलू कनेक्शन वाले मीटर पर लगा रही कंपनी, बिजली चोरी पकडऩे में होगी आसानी भोपाल। डिजिटल तकनीक के दम पर बिजली चोरी रोकने और वास्तविक खपत का बिल जारी करने के लिए पूर्व क्षेत्र कंपनी कई बदलाव कर रही है। कंपनी ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved