नई दिल्ली। देशभर में ऑक्सीजन(Oxygen) संकट (Crisis) के बीच अस्पतालों में कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित मरीजों की हालत बदतर होती जा रही है। वक्त पर ऑक्सीजन(Oxygen) नहीं मिल पाने की वजह से दिल्ली स्थित सर गंगाराम अस्पताल (Sir Gangaram Hospital located in Delhi) में भर्ती 25 कोरोना मरीजों ने 24 घंटे के भीतर दम तोड़ (25 Death)दिया। वहीं, 60 और मरीजों की जान जोखिम में है। वहीं मध्यप्रदेश(Madhya Pradesh) के जबलपुर(JabalPur) में पांच मरीजों की जान(5 Death) गई।
दिल्ली के होली फैमिली, बत्रा अस्पताल और वसंत कुंज स्थित इंडियन स्पाइनल इंजरी सेंटर में कुछ ही घंटे की ऑक्सीजन शेष रह गई है। इनके अलावा रोहिणी स्थित धर्मवीर सोलंकी अस्पताल से मरीजों को छुट्टी दे दी गई है। वहीं, निजी अस्पतालों ने भी नए मरीजों की भर्ती पर रोक लगा दी है।
भिलाई-ओडिशा से अब तक नहीं पहुंची ऑक्सीजन
भिलाई और ओडिशा से दिल्ली के लिए ऑक्सीजन आने वाली है, लेकिन शुक्रवार शाम तक यह दिल्ली नहीं पहुंची। बताया जा रहा है कि एक या दो दिन का वक्त लग सकता है। तब तक कुछ मात्रा में ऑक्सीजन मिल रही है। बड़ी बात यह है कि केंद्र से पहले 380 और फिर 102 मीट्रिक टन ऑक्सीजन आवंटित करने का आदेश जारी हुए क्रमश: चार और दो दिन हो चुके हैं, लेकिन हालात वही हैं।
ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए वायुसेना के सी-17 और आईएल-76 विमानों ने संभाला मोर्चा
भारतीय वायुसेना के विमानों ने देश के अलग-अलग हिस्सों में ऑक्सीजन के बडे़-बडे़ टैंकर पहुंचाने का जिम्मा संभाल लिया है, ताकि ऑक्सीजन की आपूर्ति में तेजी लाई जा सके। वायुुसेना के सी-17 ग्लोबमास्टर और आईएल-76 विमानों ने देशभर में अपनी ऑक्सीजन सेवा की शुरुआत कर दी है। सी-17 और आईएल-76 विमानों ने बृहस्पतिवार को दो खाली क्रायोजेनिक ऑक्सीजन कंटेनरों और आईएल-76 विमान ने एक खाली कंटेनर को पश्चिम बंगाल के पानागढ़ पहुंचाया। इन तीनों कंटेनरों को ऑक्सीजन से भरकर दिल्ली लाया जाएगा। वहीं, सी-17 ग्लोबमास्टर और आईएल-76 विमानों ने गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस तक क्रायोजेनिक ऑक्सीजन कंटेनरों को पहुंचाया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved